जिले भर मे धूमधाम से मनाई गयी ईद उल फितर, शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई नमाज।
छोटे छोटे बच्चों ने अदा की नमाज ,गले लगकर दी ईद की बधाईयां

भगवा रंग में दिखा नगरपालिका परिषद का पंडाल,अमन चैन की दुआ मागते दिखे चेयरमैन
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। ईद का चांद देखते ही लोगो मे खुशी का माहौल देखने को मिला और ईद उल फितर के दिन लोगो ने बडी सादगी,अकीदत के साथ मस्जिदों मे नमाज अदा की । तहसील आंवला के बजीरगंज चौराहे स्थित ईदगाह पर सुबह 9.00 बजे, बेगम वाली मस्जिद मे सुबह 7:30 बजे, होज वाली मस्जिद में 8:30 बजे,और बारह बुर्जी मस्जिद मे 9 बजे ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई। नमाज अदा के बाद सब ने देश के अमन चैन, भाईचारे, के लिए दुआ मांगी।ईदगाह पर सुबह से ही नामाज़ी पहुंचने लगे और सफे बनाकर बैठ गए जिसमें हजारों की तादाद में नमाजी शामिल हुए। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
आंवला की ईदगाह में मुफ्ती दिलशाद कादरी साहब ने ईद उल फितर की नमाज अदा कराई। तथा मुल्क में शांति और अमन चैन के लिए दुआ की। नमाज के उपरांत नगरपालिका के द्वारा लगाये गये भगवा रंग के सामियाने से चेयरमैन सय्यद आबिद अली ने नमाजियों पर पुष्प बर्षा कर गले मिलकर ईद की मुबारक बाद पेश की ।नगरपालिका टीम द्वारा नामाज़ियों को शरबत वितरण की भी उचित व्यवस्था की गयी थी। शांति व्यवस्था को लेकर एसडीएम आंवला एन राम ,क्षेत्राधिकारी नितिन सारंग,थाना प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह तथा चौकी प्रभारी सचिन कुमार अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहे।
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता ने भी कैंप लगाकर दी ईद उल फितर की बधाई
ईदगाह पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंप लगाकर नमाजियों को गले लगाकर ईद उल फितर की मुबारक बाद दी।इस दौरान इंजीनियर अगम मौर्य ने समाजवादी पार्टी की तरफ से कैंप लगाकर नमाजियों पर पुष्पवर्षा की और बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।इस दौरान डॉक्टर इंद्रपाल सिंह यादव, विजेंद्र सिंह यादव, बी डी वर्मा, नगर अध्यक्ष मशकूर खान, अरविंद यादव, आकाश प्रेमी, रजत भारती, जावेद अंसारी, भैरम सिंह यादव, अनिल यादव, भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नगर की अन्य मस्जिदों में भी ईद उल फितर की नमाज अदा की गयी ।जामा मस्जिद में मौलाना मोइन रिजवी , 12 बुर्जी मस्जिद में मौलाना नईम अहमद तथा ईदगाह में मौलाना मुफ्ती दिलशाद कादरी के द्वारा ईद की नमाज अदा कराई गयी।।
ईदगाह पर छोटे छोटे बच्चो के द्वारा ईद उल फितर की नमाज अदा की गयी तथा गले मिलकर कर ईद की मुबारकबाद पेश की गयी।
शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज।
दुनका। तहसील मीरगंज क्षेत्र के गांव दुनका में त्याग और बलिदान का प्रतीक ईद उल फितर दुनका समेत क्षेत्र के वसई, गनेशपुर, शीशगढ़, जाफरपुर, शाही, धनेली, आदि ग्रामों व कस्बो में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। दुनका की मुगल ईदगाह पर ईद की बिशेष नमाज अदा की गई साथ ही जीवन में उन्नति, सम्रद्धि तथा देश में शांति व सलामती की दुआ मांगी गई । दोनों समुदायों के लोगों से मिलजुलकर त्योहार का आंनद लिया। लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं दुनका मुगल मस्जिद के इमाम साहब ने लोगों को मुबारकबाद देते हुए बताया कि सारी बुराइयों को भूल कर एक दूसरे के गले लगकर ईद मिलें ईद का पवित्र त्यौहार हर्सोल्लास के साथ मनाएं। वहीं थानाध्यक्ष शाही अमित कुमार ने बिभिन्न ईदगाहों व अन्य स्थानों पर पुलिस के जबान तैनात किए। ईदगाह पर नमाज़ अदा करने आने जाने में कोई परेशानी न हो इनकी तरफ से भी प्रशासन की तरफ से विशेष इंतिज़ाम किए गए। बड़े बुढो के साथ-साथ छोटे बच्चों में भी ईद की नमाज को लेकर उत्साह दिखा इस अवसर पर सीओ मीरगंज अंजनी कुमार थानाध्यक्ष शाही अमित कुमार, सुधीर कुमार, दुनका चौकी प्रभारी रामपाल सिंह समेत तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे। वहीं ग्रामीण मोज्जम बेग, बबलू बेग, मुकीम बेग, आबिद बेग , जमीर अहमद रंगरेज, शकील अहमद रंगरेज, इकबाल हुसैन आदि लोगों का सहयोग रहा।
वहीं प्रधान प्रत्याशी तौसीफ अहमद ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से ईद मिलकर मुबारकबाद दी और शुक्रिया अदा किया।पूर्व प्रधान जुनैद अहमद ने पूरे गांव में घर घर जाकर लोगों का हाल जाना और हर सुख दुःख में साथ खड़े रहने की बात कही। इस अबसर पर ग्राम प्रधान अफसर अहमद समाजसेवी मुजीब अहमद आदि लोगों ने ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दीं।
काज़ी ए हिंदुस्तान ने अदा करायी ईद की नमाज़ अमन व चैन के साथ हुई ईद उल फितर की नमाज़
बरेली। सोमवार को उल फितर की नमाज अदा की गयी। जिसमे मुल्क में अमन-चैन और तरक्की की दुआ की गयी। ईद की नमाज सुबह 10ः30 बजे बाकरगंज स्थित ईदगाह मे अदा की गयी , ईदगाह पर सुबह से ही नामाज़ी पहुंचने लगे और सफे बनाकर बैठ गए जिसमें हजारों की तादाद में नमाजी शामिल हुए। क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा कादरी अपने आवास दरगाह आला हज़रत से ईदगाह के लिए रवाना हुए। क़ाज़ी ए हिंदुस्तान खानदान के लोगों के साथ ईदगाह पहुंचे तो पूरी ईदगाह मजहबी नारों से गूंज उठी इसके बाद क़ाज़ी ए हिंदुस्तान ने ईद का खुत्बा दिया फिर ईद उल फितर की नमाज अदा करायी । इसके बाद तमाम सुन्नी मुसलमानों के लिए फलाह व बहबूद और मुल्क में अमन चैन कायम रहने के लिए के लिए खुसूसी दुआ फरमायी । इस मौके पर हुज़ूर क़ाइदे मिल्लत ने आम व ख़ास लोगो से ईद गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की । फिर उसके बाद क़ाज़ी ए हिंदुस्तान खानदान के लोगो के साथ दरगाह आला हजरत व ख़ानक़ाह ताजुश्शरिया पहुंच कर हाजरी दी और मुरीदों ने हुज़ूर ताजुश्शरिया को याद किया। बाकरगंज ईदगाह पर मौलाना शम्स ने ईद की नमाज़ की नियत बतायी एवं ईदगाह का संचालन किया।
जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मियां) ने लोगो से गले मिलकर देशभर के लोगों को ईद की मुबारकबाद दीं और मुल्क के लिए अमन और चैन दुआ की और उन्होंने गरीबों की मदद करने का भी आहवान किया और लोगो से कहा कि रमजान शरीफ़ हमारे बीच से रुखसत हो गया है, लोगो से अपील की कि जिस तरह से मुसलमान रमजान में इबादत करते थे इसी तरह से पांच वक़्तों की नमाज़ों की पाबन्दी करें।
ईदगाह में जमात रज़ा मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने देशभर के लोगो को ईद की मुबारकबाद पेश की ईदगाह में मौजूद लोगो से ईद मिली और इसके साथ ही देशवासियों से अपील की कि आपस में मिलजुल कर रहे आपस मे भाईचारा कायम रखें यही हमारे मुल्क की रिवायत भी रही है ।इस मौके पर कोर कमेटी के व जमात रज़ा ए मुस्तफा के पदाधिकारी डॉ मेहंदी हसन, मोइन खान, हाफिज इकराम, शमीम अहमद ने ईद की मुबारकबाद पेश की और प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।इस मौके पर समरान खान नावेद अज़हरी, मुहम्मद रज़ा, तस्लीम रज़ा, आमिर रज़ा अजहरी साहिब चिश्ती असलम खान सोहेल खान दन्नी अंसारी आदि लोग मौजूद रहे ।
क़ाज़ी एहिंदुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रज़ा खां कादरी के ईदगाह पहुंचने पर ईदगाह की कमेटी में सैयद हबीब हुसैन अशरफ अली महताब अली महबूब अलीफूलों के हार पहना कर स्वागत कियाइस इस मौके पर डॉ अब्दुल कादिर अश्वनी ओबेरॉय शाहरुख खान सरताज हुसैन,इमरान रज़ा, गुलाम मोहम्मद साकिब खान मुनीर हुसैन साकिब अली कैफे आतिफ खान सालीम खान सईद खान आदि ने हुज़ूर काईदे मिल्लत का ज़ोरदार इस्तक़बाल किया ।