आंवलाउत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली
अधिशासी अधिकारी पर समय से जनसूचना न देने का लगाया आरोप, फोन ना उठाने का वीडियो हुआ वायरल।

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। आंवला के मोहल्ला खेड़ा निवासी अमित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है उन्होंने शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे बताया कि नगर पालिका आंवला से जन सूचना मांगी गयी थी जिसका नियत समय व्यतीत होने के उपरांत भी अभी तक जन सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई है। तो वही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने भी जन सूचना जल्द देने को कहा था परंतु समय निकलने के बाद भी जन सूचना नहीं दी गई है। अमित शर्मा ने बताया कि कई बार फोन किया परंतु अधिशासी अधिकारी के द्वारा फोन नहीं उठाया गया जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने कठोरतम कार्रवाई की मांग की है।
- “अधिशासी अधिकारी आंवला के द्वारा बताया गया कि अमित शर्मा के फोन करने के दौरान किसी विशेष कार्य के कारण दूसरी कॉल पर विजी थे। चार मिनट उपरांत फोन किया गया था।जनसूचना मांगना उनका अधिकार है जनसूचना में विंदु अधिक होने के कारण समय लग रहा है।सभी विंदुओ के प्रपत्रो के साथ जनसूचना दी जाएगी।।”



