सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया छात्र छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। तहसील आंवला के मोहल्ला भुर्जी टोला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा अष्टम के छात्र-छात्राओं का शुभाशीष समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बाला जी मंदिर ढिलबारी के परम पूज्यनीय महंत बिरजू दास महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन आचार्य अखिल गुप्ता एवं अंकित शर्मा के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ संपन्न हुआ। जिसमें विद्यालय प्रबंधक राकेश कुमार सक्सेना, विद्यालय उपाध्यक्ष सुभाष रस्तोगी, विद्यालय कोषाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, समिति सदस्य सुनील अग्रवाल सरस्वती शिशु मंदिर प्रधानाचार्य दयाशंकर शर्मा ,भरत जी सरस्वती इंटर कालेज प्रधानाचार्य योगेश पाठक व अभिभावक विशेष पाल सिंह की उपस्थित रहे। विद्यालय आचार्य सुधांशु गुप्ता, पंकज सिंह, शिवम सिंह के द्वारा आए हुए अतिथि बन्धुओं का पटका पहनाकर स्वागत किया गया एवं प्रधानाचार्य गवेन्द्र सिंह चौहान ने महंत बिरजू दास का माला पहनाकर एवं सॉल भेंट करते हुए हृदय से आभार व्यक्त किया तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम ,स्वागत गीत प्रस्तुत किया एवं भैया कुनाल मौर्य, शिवम वर्मा ,केशव कुमार पाल, आराध्य गंगवार ,आदया पाराशरी,नव्या सक्सेना ने अपने विचार तथा अनुभव व्यक्त किये। कार्यक्रम के अंत में हुए सभी अतिथि बंधुओ ने समस्त विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और अनुशासित ,सदाचार ,राष्ट्र प्रेम, हिंदुत्वनिष्ट की भावना के लिए प्रेरित किया।
इसी श्रृंखला में जूनियर छात्र-छात्राओं ने सीनियर छात्र-छात्राओं पर पुष्प वर्षा करते हुए विदाई दी एवं कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को भोजन कराया गया। इस अवसर पर आचार्य मुन्नालाल गंगवार, धर्मेंद्र कुमार, आचार्या कमलेश मौर्य,अंजू सिंह, दिशा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।