उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां समेत छह पर हत्या की कोशिश की एफआईआर दर्ज

पीडब्लूडी के ठेकेदार पर मकान पर कब्ज़ा व झूठा निकाह करने का आरोप लगाते हुए विडियो वायरल

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता 

 

बरेली। आला हजरत दरगाह खानदान के सदस्य और काजी ए हिन्दुस्तान असजद रजा खां के दामाद व जमात रज़ा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन मियां समेत छह लोगों पर मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की कोशिश और बंधक बनाने के आरोप में कोतवाली एफआईआर दर्ज की गई है। 

बारादरी के फाइक इन्क्लेव निवासी जावेद अली खान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 17 अप्रैल 2025 को उन्हें दरगाह सेवादार बख्तियार का फोन आया। बख्तियार ने कहा कि सलमान मियां आपसे जरूरी बात करना चाहते हैं और उन्हें दरगाह स्थित गेस्ट हाउस में बुलाया। जावेद अपने सरकारी गनर माहिर अली खान के साथ दोपहर 2 बजे वहां पहुंचे। गनर नीचे रुका जबकि जावेद को कमरे नंबर 101 में ले जाया गया, जहां पहले से सलमान हसन मियां, डॉ. मेहदी हसन और इकरार उर्फ दन्नी मौजूद थे।

कांट्रेक्टर जावेद का आरोप है कि कमरे में घुसते ही सलमान मियां ने भड़कते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। “इकरार हमारे खास आदमी हैं, उसके खिलाफ तूने शिकायत कैसे की?” इसके बाद तीनों ने मिलकर घूंसे-लात से हमला कर दिया। सलमान ने एक धारदार हथियार से जावेद के कंधे पर वार किया। जावेद का दावा है कि इकरार उर्फ दन्नी ने अपनी पैंट से तमंचा निकालकर उनकी कनपटी पर रखकर गोली चलाई, लेकिन किस्मत से वह मिसफायर हो गई। इसके बाद उन्हें धमकी दी गई – “अगर दोबारा हमारे खिलाफ कुछ किया, तो तुझे और तेरे परिवार को खत्म कर देंगे।”

जावेद ने बताया कि उन्हें आला हजरत दरगाह के गेस्ट हाउस के एक कमरे में लगभग 5 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान जबरदस्ती गले में फूलों का हार पहनाकर फोटो और वीडियो बनाई गई और कहलवाया गया कि वे अपनी मर्जी से आए थे और कोई विवाद नहीं है। जबकि मामला एक महिला से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। महिला जावेद की पूर्व पत्नी हैं। वह उनसे खुला ले चुकी हैं। जावेद को ब्लैकमेल करने के लिये एक पूरा गैंग काम कर रहा है। उन सभी के चेहरे बेनकाब हो रहे हैं।

घटना के अगले दिन जावेद किसी तरह घर पहुंचे और पत्नी को पूरी बात बताई। फिर कोतवाली जाकर तहरीर दी। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा और सलमान मियां, डॉ. मेहदी, इकरार उर्फ दन्नी, बख्तियार, कमरान सहित छह लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा बंधक बनाने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, अपमान करने, हत्या की कोशिश करने के आरोप में समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।कोतवाली पुलिस के अनुसार, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सभी आरोपों की साक्ष्य के आधार पर पुष्टि की जाएगी। इस मामले में सलमान हसन मियां से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं की।

 

 

पीडब्लूडी के ठेकेदार की पत्नी ने खुला करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सहित आलाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार    

 

 जावेद अली पीडब्ल्यूडी ठेकेदार फरेब कर रिश्तेदार नें पहले मकान पर कब्ज़ा किया उसके बाद बेटी पर नज़र जमाकर उससे भी जबरन निकाह कर लिया। युवक की असलियत तब सामने आई जब युवक मकान पर अपना हक जताने लगा और युवती के साथ आए दिन मारपीट करने लगा। पति की मारपीट से तंग आकर महिला नें अपने पति के खिलाफ एसएसपी से शिकयत की हैं। मामला थाना बारादरी का है। महिला का आरोप है कि उनकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ आकाश पुरम निवासी के साथ चार साल पहले हुई थी। आरोपी पीडब्लूडी में ठेकेदार का काम करता हैं। महिला का आरोप है की रिश्तेदार होनें के चलते घर में आना-जाना था। इस दौरान उसने महिला की मां से तंगहाली बताकर लोन लेने की बात कही उसके लिये महिला का मकान अपने नाम करा लिया। मकान कब्ज़ाने के बाद घरवालों से बोला अब मेरा मकान खाली करके जाओ। वरना अपनी बेटी से निकाह करवाओ विवश होकर परिजनों ने निकाह करा दिया। आरोपी ने कहा एक माह बाद रुखसत करके घर ले जाऊंगा। इस दौरान आरोपी भी महिला के साथ उसके घर में रहता रहा। शादी की बात समाज व रिश्तेदारों को ना पता चले वह घर जमाई बनकर रहता रहा। महिला का आरोप हैं धीरे-धीरे उसकी असलियत सामने आने लगी वह पहले से शादीशुदा था उसने दो शादियां पहले भी कर चुका था उसने एक ही घर में दो सगी बहनों से शादियां की थी। राज खुलने के बाद उसने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। 26 जुलाई 2021 को दान पत्र के तहत एक और बैनामा कराते हुए उस मकान पर अपना कब्जा जमा लिया। 18 नवंबर 2024 को (खुला) विवाह विच्छेद लेने के बाद सारा सामान, नकदी जेवर सभी हड़प कर लिए। महिला का आरोप है उसके बाद पीडब्लूडी में ठेकेदारी का रौब दिखाते हुए फर्जी मुकदमा पंजीकृत कर दिया। जिसमें महिला के पास आए दिन थाने से फोन आते हैं की वह जैसा कहता है वैसे करो वरना जेल जाओगे। महिला ने बताया कि आरोपी को प्रशासन की ओर से दो गनर मिले हैं जिसका वों दुरुपयोग कर रहे हैं। महिला के पिता व भाई को गलत तरीके से जोड़कर आरोपी द्वारा महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। आरोप है की वह कहता है दोबारा निकाह करो वरना हत्या करवा दूंगा यहां तक की जावेद ने नगर पुलिस अधीक्षक का पत्र फोटो सहित भेज कर दिखाया कि मेरे हिसाब से काम नहीं किया तो मैं कुछ भी कर सकता हूं। जिसको लेकर महिला ने इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में की है।

संबंधित समाचार

Back to top button