भारतीय किसान यूनियन भानू के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया गया ध्वजारोहण

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों के द्वारा तहसील आंवला के ग्राम निसोई में संगठन जिला अध्यक्ष रमेश पाल के आवास पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। जिसमे भारी संख्या में कार्यकर्ता व किसानों ने पहुँच कर राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया इस दौरान जिला अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष रघुवीर मौर्य के द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर आजादी मे शहीद हुए स्वत्रंता सेनानियों के अमर बलिदानो को याद किया तथा गणतंत्र दिवस व संविधान के बारे मे संक्षिप्त में जानकारी दी । तथा आम बैठक कर किसानों की विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की गयी।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं व किसानों को मिष्ठान वितरण किया गया।इस दौरान जिला अध्यक्ष रमेश पाल, जिला उपाध्यक्ष रघुवीर मौर्य, सुनील गुप्ता, हरिशंकर मौर्य, सियाराम, श्याम लाल मौर्य, नत्थू लाल, मोतीराम, भगवान दास, रामबेटी, शीला देवी आदि सहित तमाम किसान व ग्रामीण मौजूद रहे।।