देशबड़ी खबरराज्य

सिटी ब्यूटीफुल में मतदान के लिए सुबह से लगी लाइनें, जानिए जनता की क्या है राय ?

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ समेत 8 राज्यों की 57 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। अपने नाम के अनुसार चंडीगढ़ के लोग मतदान के प्रति क्या सोच रखते हैं और किन मुद्दों को लेकर उन्होंने अपने मत का इस्तेमाल किया।

इसे लेकर हमारी टीम ने चंडीगढ़ के कईं पोलिंग बूथों का दौरा कर जनता से उनकी राय जानी। मनीमाजरा के बूथ नंबर 433, 434, 435 और 436 में मतदान करने के लिए सुबह 7 बजे से पहले ही लोग जमा हो गए थे। मतदान केंद्र के बाद वोट डालने के लिए लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली।

पुरुषों के साथ महिलाएं भी भारी संख्या में सुबह के समय वोट डालने के लिए पहुंची थी। मतदान के प्रति लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। आम लोगों के साथ युवाओं में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।

पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंची भूपेंद्र कौर से जब हमने बात की, तो उन्होंने बताया कि गर्मी से बचने के साथ-साथ वह चंडीगढ़ की तरक्की, सफाई व्यवस्था, खस्ताहाल रोड, पार्क की व्यवस्था, बच्चों के लिए नौकरी की व्यवस्था और बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखकर वोट डालने आई है।

इसी प्रकार से मतदान करने पहुंची कुछ अन्य महिलाओं से भी बात की गई तो उन्होंने भी महंगाई समेत कई स्थानीय मुद्दों का जिक्र किया।
मतदान करने के लिए लाइन में लगी डॉ. धारा ने बचाया कि वह नई शिक्षा नीति और महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर मतदान करने आई हैं।

इसी प्रकार से सुखपाल, संजय, कुलदीप रावत ने बताया कि वह सरकार की संविधान बदलने की मंशा के अलावा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई को ध्यान में रखकर मतदान करने आए हैं।

जॉब से पहले वोट

मतदान केंद्रों के दौरे के दौरान कुछ ऐसे भी लोग मिले, जिनके लिए अपनी जॉब से पहले मतदान करना जरूरी था। इनमें उस्मान खान और जश्न और कमल राज से बात की तो उन्होंने बताया कि एक तो गर्मी से बचने के लिए वह लोग जल्दी मतदान करने आए है।

इसके साथ ही जॉब पर जाने से पहले वह अपने वोट का इस्तेमाल करना चाहते है, क्योंकि जॉब पर जाने के बाद हो सकता है कि उन्हें समय ना मिल पाए। इसलिए जॉब से पहले मतदान जरूरी है।

एक घंटा पहले पहुंचे लोग

मतदान केंद्रों पर कुछ ऐसे लोग भी मिले, जो सुबह 6 बजे ही वोट डालने के लिए पहुंच गए। ऐसे ही एक दंपति कमलेश राव और कुलदीप रावत ने बताया कि वह लोग सुबह 6 बजे ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे।

मुद्दों के बारे में बात करने पर उन्होंने बताया कि वह लोग बेरोजगारी, नौकरी और महंगाई को लेकर मतदान करने आए थे। इसी प्रकार से केबी मदान और राजकुमार से बात की तो वह लोग भी सुबह 6 बजे पहुंच गए थे। हालांकि उन्होंने बेरोजगारी जैसे मुद्दे को आधारहीन बताया।

‘पार्टी नहीं उम्मीदवार देखें’

चंडीगढ़ के एक बूथ पर अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे मॉर्डन हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के प्रधान कर्नल गुरसेवक सिंह ने अपने बूथ पर सबसे पहला वोट डाला और उनकी पत्नी भूपेंद्र कौर ने दूसरे नंबर पर मतदान किया।

कर्नल गुरसेवक सिंह ने बताया कि खुद मतदान करने के लिए आने से पहले वह पूरे इलाके के लोगों को मतदान के लिए बोलकर आए है। इसकेसाथ ही अपने 450 सदस्यों को मोबाइल पर संदेश भेजकर भी मतदान करने का आग्राह किया है।

उन्होंने कहा कि हालांकि किस प्रत्याशी को वोट देना है, ये सबका अपना अधिकार है, लेकिन उन्होंने सबसे यहीं कहा है कि किसी पार्टी की बजाए ऐसे नेता को वोट देना है, जो चंडीगढ़ की स्वच्छता के अलावा शहर की सुंदरता और स्थानीय मुद्दों को हल कर सके।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button