भाकियू टिकैट गुट के पदाधिकारियों के द्वारा मासिक बैठक कर सौपा एसडीएम को ज्ञापन
संगठन पदाधिकारियों ने 112 पर लगाया किसानों से अवैध वसूली का आरोप

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश महासचिव चौधरी शिशुपाल सिंह व तहसील अध्यक्ष महाराज सिंह यादव के नेतृत्व में तहसील गेट के सामने मासिक बैठक का आयोजन किया गया। मासिक बैठक मे किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी।बैठक के उपरांत संगठन पदाधिकारियों के द्वारा 13 सूत्रीय मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एसडीएम आंवला एन राम को सौपा तथा ज्ञापन के माध्यम से किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि 112 के द्वारा वाहन चैकिंग के नाम अवैध बसूली ,गेहूं के समर्थन मूल्यों पर अनुदान, एमएसपी को गारंटी कानून बनाना,शहीद 750 किसानों के परिजनों को नौकरी, आवारा पशुओं,मिलो से किसानों को समय से भुगतान, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत निजीकरण पर रोक आदि सहित तमाम समस्याओं के निस्तारण की मांग की गयी ।
इस दौरान प्रदेश महासचिव चौधरी शिशुपाल सिंह , तहसील अध्यक्ष महाराज सिंह यादव ,जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा , मंडल उपाध्यक्ष ढाकन लाल गंगवार, मोहम्मद तारिक उस्मानी, नवल किशोर, तहसील अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सावित्री देवी आदि सहित भारी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।।