हरियाली का दिया संदेश ह्यूमन लाइफ कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने किया वृक्षारोपण

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता आदिल बेग
बरेली। ह्यूमन लाइफ कंप्यूटर के छात्र-छात्राओं ने बृहस्पतिवार को वृक्षारोपण किया इस क्रम में कोचिंग के मैनेजर मोहम्मद तसलीम ने पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए छात्रों के साथ मिलकर वृक्ष लगाए साथी उन्होंने छात्रों को संदेश दिया कि घर पर जाकर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं क्योंकि पौधे हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है साथ ही जो पौधे लगाए गए हैं उनकी देखरेख करने की भी अपील की ताकि वृक्ष रोपण का उद्देश्य पूरा हो सके वही जुनैद सर ने सदर छात्राओं से कहा कि जिस प्रकार अपने कोचिंग सेंटर की ओर से वृक्षारोपण किया है किसी प्रकार से आप अपने घर व आसपास के लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें हर एक व्यक्ति को पौधा लगाकर जब तक वह पूर्ण विकसित ना हो जाए उसकी देखरेख करनी चाहिए वहीं उन्होंने कहा कि स्वस्थ वातावरण के लिए वृक्षारोपण जरूरी है लोगों पौधों का महत्व समझना होगा यदि एक व्यक्ति एक पौधा लगाकर उसकी देखरेख किस प्रकार से करता है तो पृथ्वी हरी भरी हो जाएगी हमारे सामने किसी भी प्रकार के संकट की घड़ी नहीं आएगी वृक्षारोपण में अरमान, सुभान अंसारी, अमन कुरेशी ,अजीम, जुनैद, सोहेल, बिलाल , फैजान , अरशद खान, शहकार बेग, आदि छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण किया।



