समाजवादी पार्टी आँवला विधानसभा के द्वारा मासिक बैठक का किया गया आयोजन

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। समाजवादी पार्टी आँवला विधानसभा के कार्यकर्ताओं के द्वारा तहसील आँवला के ग्राम रामनगर के जैन मंदिर में मासिक बैठक आयोजित की गई । जिसमें विधानसभा प्रभारी विजेंद्र सिंह यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा सरकार महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से निस्तारण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में देश और प्रदेश में महिला अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। भाजपा सरकार में महिलाओं के हितों को दरकिनार किया जा रहा है। अरविन्द यादव जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि आज समय आ गया है कि समाज के सभी वर्ग के लोग एक साथ आकर इस निरंकुश भाजपा सरकार को 2027 में उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर जाये। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डा. इंद्रपाल यादव, जीराज यादव, इंद्रपाल सागर, अमित राज सिंह, सतेन्द्र सिंह, जगन्नाथ सिंह, भूपेन्द्र सिंह, सुनील लोधी, अवधेश पाठक, बी.डी वर्मा, आलोक यादव आदि समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।