आंवलाउत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

जनता के सहयोग व योगी वावा के आशीर्वाद से सफल होगा धरना – मुदित प्रताप सिंह

किसान हितैषी लोग ही वने किसान विरोधी,मुझे रोकने को लगा रहे जी जान

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता 

 

 आंवला। तहसील क्षेत्र मे बन रही फैक्ट्रिया में स्थानीय लोगों को रोजगार देने को लेकर युवा नेता मुदित प्रताप सिंह के द्वारा एक अलख जगाई है जिसको लेकर आगामी 2 दिसंबर को फैक्ट्री गेट पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है ।युवा नेता के द्वारा क्षेत्रीय बेरोजगार युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार की मांग की गयी है।तथा क्षेत्र में बन रही फैक्ट्रियो मे क्षेत्र के 50 प्रतिशत लोगों को रोजगार देने की बात कही गयी है जिससे क्षेत्र के लोगों की बेरोजगारी एवं गरीबी दूर हो सके। सभी क्षेत्रीय लोग उच्च स्तरीय एवं सम्मान भरा जीवन यापन कर सके इस जन समस्या को लेकर युवा नेता लगातार क्षेत्र मे भ्रमण कर जन समर्थन की मांग कर रहे है।इसीक्रम मे बेहटा बुजुर्ग मढ़ी के तपस्वी योगी विजय देवनाथ महाराज के द्वारा भी इस मुहिम मे जुडने का एलान किया है।तथा जन समस्या पर युवा नेता के साथ खडे होने की बात कही गयी। युवा नेता मुदित प्रताप सिंह ने मढ़ी पर पहुंचकर योगी विजय देवनाथ महाराज से पैर छूकर आशीर्वाद लिया और विचार विमर्श भी किया। योगी महाराज ने कहा कि मैं हमेशा क्षेत्र की जनता की समस्याओं के लिए तात्पर् हूं और रहूंगा मैं भी धरने पर बैठकर जनता की समस्याओं के लिए साथ रहूंगा। युवा नेता ने कहा कि क्षेत्र की जनता का मुझे पूरा समर्थन मिल रहा है। किसान विरोधी ताकते मुझे रोकने मे पूरी कोशिश मे लगे है। मगर मै झुकूंगा नही अगर प्रशासन मुझे अगर मजबूर करेगा तो इस मुहिम मे जिला पंचायत सदस्य मेरी पत्नी इस मुहिम का हिस्सा होगीं किसी भी प्रकार से यह जन आंदोलन को कमजोर नही पडने दिया जायेगा। और अव इस आंदोलन मे मुझे हट योगी विजयदेव नाथ का भी आशीर्वाद मेरे साथ है। जिन मांगो को लेकर मै धरने पर बैठने की बात कर रहा हूँ वह मेरी मांगे क्षेत्र को खुशियां व रोजगार देने वाली है।।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button