सीएचसी पर मनाया गया राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम एवं 100 दिवसीय सघन टीवी अभियान

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता

फरीदपुर । राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम 100 दिवसीय सघन टीवी अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर में 50 क्षय रोग से ग्रसित मरीज को स्टाफ द्वारा पोषाहार किट वितरित की गई तथा मरीजों के सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गई जिसमें चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग गौतम द्वारा जन-जन का रखें

ध्यान टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय सघन टीवी अभियान के बारे में जानकारी दी गई जिसमें सभी को बताया गया कि सिर्फ खांसी ही टीवी का लक्षण नहीं है टीवी के और भी लक्षण हो सकते हैं जिसमें बलगम वाली खांसी बलगम में खून आना बुखार सीने में दर्द शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ होना हाल में हुए शारीरिक बदलाव वजन में गिरावट रात में पसीना पुरानी बीमारी थकान इन्हें नजर अंदाज न करें ।

जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा बताया गया की 100 दिवसीय सघन टीवी अभियान में आशा द्वारा घर-घर जाकर 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर टीवी के बारे में जानकारी दी जाएगी जिसमें सभी से अपेक्षा की गई कि वह आशा का तथा उक्त कार्यक्रम में सहयोग करें,
कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग गौतम जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर इंतजार हुसैन, डॉक्टर रजनीकांत, डॉ धर्मेंद्र कुमार, निखिल कुमार कार्यक्रम प्रबंधक अनुराग शर्मा ,सुरेंद्र कुमार,पप्पू सिंह पटेल तथा स्टाफ के अन्य लोग भी उपस्थित रहे।।



