बिहार बॉर्डर पर कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद

गौरव कुशवाहा
देवरिया। अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को श्रीरामपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिहार बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को अवैध देशी तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त आकाश कुमार गौड़ थाना श्रीरामपुर क्षेत्र का निवासी है और उस पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी शिवप्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना श्रीरामपुर पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम बिहार बॉर्डर पर वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार के साथ बंकुल पुल के पास मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक अवैध देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार अपराधी आकाश कुमार गौड़ के खिलाफ पहले से ही कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। बनकटा थाना क्षेत्र में उस पर हत्या के प्रयास, लूट, अपहरण और महिला अपराधों से जुड़े गंभीर मामले दर्ज हैं। वर्ष 2018 में उसके खिलाफ धारा 363 और 366 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था, जबकि 2019 में धारा 307 और 392 के तहत मामला दर्ज किया गया था। अब उसके खिलाफ श्रीरामपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अंकित सिंह, हेड कांस्टेबल बृजेश विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल शहनवाज अली और कांस्टेबल अजीत यादव शामिल रहे। पुलिस ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।