उत्तर प्रदेशधर्म-आस्थाबड़ी खबरबरेली

दुनका के ब्रह्मदेव पर किया गया शरबत वितरण,गर्मी मे मिली राहगीरों को राहत

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता 

 दुनका । तहसील मीरगंज क्षेत्र के गांव दुनका में शीशगढ़ – धनेटा मार्ग पर ब्रह्मदेव देवस्थान पर शरबत वितरण किया गया। मुन्नालाल के साथ उनके सहयोगियों द्वारा राहगीरों के लिए ठंडा शरबत का वितरण किया गया ज्येष्ठ माह में हर कोई अपने अपने स्तर से दान पुण्य की मंशा से शरबत वितरण करता है। मुन्नालाल ने कहा कि ज्येष्ठ माह में गर्मी प्रचंड होती है और सूर्य के तेज प्रकाश के कारण जल स्रोत सूख जाते हैं इसलिए इस महीने में जल का विशेष महत्व माना जाता है लोगों में पानी की कमी ना हो इसलिए हम सभी ने मिलकर राहगीरों के लिए यह शरबत वितरण कार्यक्रम रखा इस अवसर पर शंकर लाल चौधरी ने कहा कि इस माह में जलदान से बड़ा कोई दान नहीं होता इसलिए हम सभी को हर एक प्यासे चाहे वह पशु पक्षी ही क्यों ना हो सभी को पानी पिलाने का मौका मिले तो उससे बड़ा दान का और कोई काम नहीं हो सकता इसी मंशा को लेकर आज यह शरबत वितरण किया गया है इस अवसर पर मुन्नालाल सागर, शंकर लाल चौधरी, राजाराम ,रामचंद्र ,शुक्ल लाल ,संतोष विद्यार्थी ,पप्पू, दीनदयाल ,निर्मल , आदि लोगों ने शरबत वितरण किया।।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button