आंवलाउत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

शिशु मंदिर में हुआ प्रांतीय कार्यालय निरीक्षण

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता 

 

आंवला। तहसील आंवला के मोहल्ला भुर्जी टोला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर आंवला में विद्या भारती ब्रज प्रदेश के द्वारा प्रांतीय कार्यालय निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यालय के आय व्यय का ऑडिट किया गया।

प्रात:काल वंदना सत्र में कार्यालय निरीक्षक सतीश चन्द्र शर्मा सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग बरेली, रमेश चन्द्र सरस्वती शिशु मंदिर तिलहर और विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर शर्मा ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन किया। निरीक्षक बन्धुओं का विद्यालय के प्रधानाचार्य ने परिचय कराया और पटका पहनाकर स्वागत किया । उसके पश्चात निरीक्षक बंधुओ ने विद्यालय के शिशुलेखा, कार्यालय आय व्यय, समस्त विभागों की  पंजियों का अवलोकन किया।

कार्यालय निरीक्षण के पश्चात निरीक्षक बन्धुओं ने विद्यालय के कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता के समक्ष सुझाव रखा कि कार्यालय को कंप्यूटरीकृत किया जाए। जिसमें कोषाध्यक्ष ने कार्यालय को नवीन सत्र से कंप्यूटरीकृत करने का निरीक्षक बन्धुओं को आश्वासन दिया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने निरीक्षक बन्धुओं का आभार व्यक्त किया और कोषाध्यक्ष ने निरीक्षक बन्धुओं को उपहार देकर विदा किया।।

संबंधित समाचार

Back to top button