आशा पब्लिक स्कूल में मनाया गया राखी बंधन का त्यौहार

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता

फतेहगंज पश्चिमी । आशा पब्लिक स्कूल में राखी बंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर छात्राओं और छात्रों ने राखी बांधकर भाई-बहन के प्रेम और सम्मान के बंधन का प्रतीक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक, स्टाफ और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सक्रिय रूप से पायल गंगवार, गौरी सिंह, राबिया, आयुषी माहेश्वरी, काजल, आरोही, रिया सिंह, मान्या, काव्या, अक्षिता, लवी, उवैदा, सुहानी, नित्य, प्रियांशी, आयुष, नरेंद्र, शौर्य, देव और कई अन्य छात्र छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए प्राचार्य अर्जुन चौधरी और उप-प्राचार्या मोना गोयल उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित समर्पित शिक्षिकाओं में विमला गंगवार, रीता गुर्जर, संध्या मिश्रा, सोनम भारती, सोमी नाज़, ज़ैबी ख़ान, अंकिता सिंह, गीतिका पाठक और आलिया ख़ान शामिल थीं।

पूरा वातावरण खुशी,अपनत्व और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर था, जिसने इस राखी बंधन समारोह को आशा पब्लिक स्कूल के लिए यादगार बना दिया।



