आंवलाउत्तर प्रदेशकैरियरबड़ी खबरबरेली

सरस्वती विद्या मंदिर में रक्षाबंधन के पर्व पर आयोजित हुई राखी निर्माण प्रतियोगिता

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता 

आंवला । तहसील आंवला के मोहल्ला भुर्जी टोला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की समस्त छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का शुभारंभ निर्णायक मंडल में उपस्थित श्रीमती मंजू अग्रवाल पत्नी मनोज अग्रवाल, श्रीमती मोनिका खंडेलवाल पत्नी गौरवित खंडेलवाल आचार्या छवि अग्रवाल, सविता शर्मा,कु0 दीक्षा सिंह एवं विद्यालय प्रधानाचार्य गवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। प्रतियोगिता संचालनकर्ता आचार्या सुधा मिश्रा रहीं ,जिनके द्वारा अतिथि परिचय के पश्चात विद्यालय प्रधानमंत्री बहन आराध्या चौहान द्वारा आगन्तुक अतिथियों का पटका पहना कर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता की भूमिका पर प्रकाश विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा डाला गया।

इसी श्रृंखला में प्रतियोगिता का प्रारंभ विश्व संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक लोक नृत्य के द्वारा किया. गया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने अभूतपूर्व प्रदर्शन प्रस्तुत किया। जिसके पश्चात आचार्य सुधांशु गुप्ता द्वारा बताया गया कि संस्कृत दिवस, जिसे विश्व संस्कृत दिवस भी कहा जाता है, संस्कृत भाषा के महत्व को पुनर्जीवित करने और इसके संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। तत्पश्चात निर्णायक मंडल द्वारा राखी का सौंदर्य, रूपांकन, गुणवत्ता आदि बिंदुओं के आधार पर कक्षा 6, 7, 8 में स्थान प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के समापन पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

 इस अवसर पर आचार्या अंजू सिंह, कमलेश मौर्य ,आचार्य पंकज सिंह, अखिल गुप्ता, सनोज सिंह, उमेश कुमार, अभिषेक सिंह की उपस्थिति रही।।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button