आंवलाउत्तर प्रदेशधर्म-आस्थाबड़ी खबरबरेली
राम हमारे के आदर्श है – डॉ विनीत विधार्थी दर्शन शास्त्री

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। तहसील आंवला के मोहल्ला गंज स्थित गायत्री शक्तिपीठ धाम पर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें यज्ञ एवं पूजन के साथ कन्या भोज के कार्यक्रम कार्यान्वयन हुए इस अवसर पर डॉ विनीत विधार्थी दर्शन शास्त्री ने कहा राम हमारे आदर्श है मर्यादा पुरुषोत्तम हैं जन नायक हैं और संस्कृति सभ्यता के पोषक है हमें राम के आदर्शों पर चलना चाहिए अनीति अत्याचार का विरोध करना चाहिए नारी संरक्षण करना चाहिए।
इस अवसर पर रामजीमल शिक्षाविद, मुन्ना लाल श्रीवास्तव, अजय, चिरोंजी लाल, हिन्दू सुरक्षा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, दिनेश मौर्य, लकी श्रीवास्तव, पुरूषोत्तम प्रजापति, प्रज्ञा, प्रखर, आयुष आदि ने भाग लिया।।