
उदयपुर का सिटी पैलेस शुक्रवार को सितारों से जगमगा उठा। अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना और पद्मजा मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की संगीत सेरेमनी के साथ तीन दिवसीय इवेंट की शुरुआत हुई, जिसमें बॉलीवुड सितारों के साथ ही कई बड़े इंटरनेशनल सेलिब्रिटी भी शामिल हुए। राजू मंटेना और पद्मजा मंटेना की बीटे नेत्रा उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी शामिल हुए। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के साथ उनकी गर्लफ्रेंड भी इस हाई प्रोफाइल शादी का हिस्सा बनीं। इस बीच बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह का भी एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें रणवीर, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की गर्लफ्रेंड के साथ ‘झुमका’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के साथ नाचे रणवीर सिंह
वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का गाना ‘झुमका’ की धुन चल रही है। गाना सुनते ही रणवीर सिंह भी स्टेज पर आ जाते हैं और फिर डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़कर डांस फ्लोर पर आ जाते हैं और उनके साथ थिरकने लगते हैं। दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी इस मोमेंट को एंजॉय करते दिखे। इस वीडियो पर यूजर भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। जहां कई ने रणवीर की एनर्जी की तारीफ की तो वहीं कुछ ने मजाकिया कमेंट किए।
वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन
रणवीर सिंह के इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा – ‘रणवीर सिंह 325% टैरिफ लगवा कर मानेंगे।’ वहीं एक और लिखता है- ‘मत कर लाला मत कर।’ एक ने लिखा- ‘वीजा कैंसिल…’ एक लिखता है- ‘जलती आग से खेल रहा है।’ ऐसे ही कमेंट करते हुए यूजर रणवीर के मजे ले रहे हैं।
शाही शादी में उमड़े बॉलीवुड सितारे
नेत्रा मंटेना की शादी में रणवीर सिंह के अलावा भी बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की। शाहिद कपूर, वरुण धवन, दीया मिर्जा, जैकलीन फर्नांटिस, कृति सेनन, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, करण जौहर, अमायरा दस्तूर, माधुरी दीक्षित भी इस शाही शादी का हिस्सा बने और सभी ने स्टेज पर अपने-अपने गानों पर दमदार परफॉर्मेंस भी दी। इनके अलावा जेनिफर लोपेज और जस्टिन बीबर के भी इस शाही शादी में परफॉर्म करने की चर्चा है।
कौन हैं रामा राजू मंटेना?
रामा राजू मंटेना अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन हैं, जो मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। रामा राजू अपनी पत्नी के साथ फ्लोरिडा में रहते हैं और इन्टेग्रा कनेक्ट नाम की हेल्थकेयर टेक कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन हैं। राजू मंटेना की Ingenus Pharmaceuticals की कंपनी भी है, जो कैंसर और दिमागी परेशानियों की दवाई बनाती है। उनकी रिसर्ज और डेवेलपमेंट सुविधाएं अमेरिका, स्विट्जरलैंड और भारत में स्थित हैं।



