शाहनवाज को जिला प्रभारी तथा अरवाज खान को वनाया गया जिला उपाध्यक्ष

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता

बरेली। भारत परिषद (भ्रष्टाचार विरोधी राष्ट्रीय संगठन) के द्वारा जनपद बरेली में युवा प्रकोष्ठ को सशक्त करते हुए संगठन विस्तार करते हुए पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की गयी । संगठन के बरेली मंडल युवा प्रकोष्ठ के मंडलअध्यक्ष सैय्यद अज़हर उस्मान ने ग्राम महबूब नगर, नई बस्ती, बाकरगंज शाहनवाज़ (शफ्फन) को युवा जिला प्रभारी तथा बरेली निवासी अरबाज खान को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह निर्णय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व न्यायाधीश व विधि सलाहकार चंद्र भूषण पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह के अनुमोदन से लिया गया है। शाहनवाज़ व अरबाज खान को यह जिम्मेदारी सौंपते हुए संगठन ने उनसे भ्रष्टाचार विरोधी अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के प्रयासों को मजबूत करने की अपेक्षा की है। मंडल अध्यक्ष सैय्यद अज़हर उस्मान ने शाहनवाज़ व अरबाज खान से कहा कि वे अपने पद का कार्यभार तत्काल ग्रहण कर मंडल कार्यालय और प्रदेश कार्यालय को सूचित करें।इन नियुक्तियों की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र भूषण पांडे , प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह और युवा जिलाध्यक्ष सैय्यद हैदर उस्मान को भी प्रेषित की गई है। शाहनवाज़ एवं अरबाज खान की यह नई भूमिका बरेली में युवाओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करने और संगठन के मिशन को गति देने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।।



