हनुमान जन्मोत्सव पर किया गया हनुमान चालीसा का पाठ, राष्ट्र को नशा मुक्त बनाने की छात्रों ने ली शपथ

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। तहसील आंवला के मोहल्ला भुर्जी टोला स्थित विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
जिसमें विद्यालय प्रधानाचार्य गवेन्द्र सिंह चौहान, आचार्य एवम् सभी छात्र – छात्राओं ने भाग लिया ।कार्यक्रम का संचालनकर्ता आचार्य शिरोमणि शर्मा के द्वारा किया गया । जिन्होंने सप्तम वार हनुमान चालीसा के पाठ के पश्चात मादक पदार्थ एवं नशीले पदार्थ से होने वाले दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला तथा इससे खुद को व अन्य लोगों को दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
इसी श्रृंखला में विद्यालय प्रधानाचार्य गवेन्द्र सिंह चौहान ने मादक द्रव्यों के सेवन की समस्या से निपटने और भारत को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से वंदना सत्र में उपस्थित समस्त छात्र – छात्राओं एवम् आचार्यों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। साथ ही मादक द्रव्यों से होने वाली विभिन्न प्रकार की हानियों, बीमारियों से अवगत कराया।
इस धार्मिक उत्सव पर विद्यालय आचार्य सुधांशु गुप्ता , मुन्नालाल गंगवार, धर्मेंद्र कुमार ,पंकज सिंह, अखिल गुप्ता, सतीश कुमार सिंह, रामनारायण शुक्ला, आचार्या कमलेश मौर्य ,सुधा शर्मा ,अंजू सिंह की उपस्थिति रही।।