यूपी का बिजली विभाग फिर चर्चा में, जेई ने की अभद्रता तो मंत्री ने खुद उतारा खराब ट्रांसफार्मर, सामने आया वीडियो

सीतापुर: यूपी के सीतापुर में खराब ट्रांसफार्मर बदलवाने को लेकर कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही का बिजली विभाग के अधिकारियों पर गुस्सा फूट पड़ा। कारागार राज्य मंत्री और अधीक्षण अभियंता के बीच जमकर तू तू मैं मैं हुई। बिजली विभाग के अफसरों द्वारा की गई अभद्रता से नाराज कारागार राज्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खुद रस्सी से ट्रांसफार्मर उतारा। इतना ही नहीं बिजली विभाग के अधिकारियों की अभद्र कार्य शैली को लेकर उप केंद्र पर ही धरने पर बैठ गए।
जेई ने फोन पर मंत्री से की अभद्रता
जानकारी के अनुसार, पिछले 15 दिन हरगांव क्षेत्र के कोरैया उदनापुर के वाशिंदे अंधेरे में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इलाके के लोगों ने इसकी शिकायत मंत्री से की थी। कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही जेई से ट्रांसफार्मर बदलवाने की बात कही थी। आरोप है कि जेई सहित अधिशासी अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता तक ने मंत्री से अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इससे नाराज होकर कारागार मंत्री धरने पर बैठ गए।
ग्रामीणों ने मंत्री से की थी शिकायत
कोरैया उदनापुर के ग्रामीणों ने राज्यमंत्री से ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद भी ट्रांसफार्मर न बदले जाने की शिकायत की थी। जिस पर कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने हरगांव पावर हॉउस के जेई रमेश मिश्रा से ट्रांसफार्मर बदलवाने को कहा। जेई ने फोन पर अभद्रता पूर्वक बात करते हुए मंत्री से स्वयं ट्रांसफार्मर स्टोर से बदलवाने को कह दिया। इसके बाद मंत्री एमडी विद्युत से बात करने के लिए फोन मिलाया तो उनके स्टाफ ने कहा कि एमडी मैडम व्यस्त हैं अभी बात नहीं हो पाएगी।
समर्थकों के साथ ट्रांसफार्मर उतारने पहुंचे मंत्री
नाराज मंत्री ने समर्थकों के साथ पिक-अप लेकर ट्रांसफार्मर उतारने खुद कोरैया उदनापुर पंहुंच गए। उन्होंने ट्रांसफार्मर उतरवाया और हरगांव पावर हाउस पी आर लेने जा पहुंचे। पीआर में आनाकानी होने पर मंत्री कार्यकर्ताओं संग धरने पर बैठ गए। इसके बाद एमडी, एसी समेत सभी अधिकारियों का फोन आया। एक्स ई एन संजीव मिश्रा मौके पर पहुंचे।
मंत्री ने जेई रमेश मिश्रा पर भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न, अभद्रता से बातचीत करने पर नाराजगी व्यक्त की और जेई को निलंबित करने को कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के यहां जेई छापा मारकर परेशान कर रहे हैं और लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं।
बिजली मंत्री ने जेई को किया सस्पेंड
इस घटना पर बिजली मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार में मंत्री सुरेश राही के साथ सीतापुर जिले के विद्युत विभाग के हरगांव के जूनियर इंजीनियर (JE) द्वारा अविवेकपूर्ण व्यवहार बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। साथ ही उक्त JE की जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता और अपने कार्य में शिथिलता भी अक्षम्य है। इसके लिए JE रमेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मैंने मंत्री राही से स्वयं बात करने के बाद चेयरमैन UPPCL और एमडी MVVNL को हिदायत दी है कि इस घटना में ऊपर से लेकर नीचे तक के प्रबंधन की गलती दिखती है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। सभी विद्युत कर्मियों को पुनः आग्रह एवं चेतावनी है कि जनभावनाओं की अनदेखी और जनता अथवा जनप्रतिनिधियों के साथ असभ्य व्यवहार के परिणाम गंभीर होंगे।



