
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है। चुनाव में एनडीए गठबंधन को बहुमत भी मिल गया है, जिसके बाद दोबारा सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई। गठबंधन के घटक दलों के शीर्ष नेताओं के बीच लगातार मुलाकातों और बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच बिहार की नई सरकार की कैबिनेट में किस पार्टी के कितने मंत्री होंगे, इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक यह माना जा रहा है कि 6 विधायक के आधार पर हर पार्टी से एक मंत्री नई सरकार की कैबिनेट में शामिल हो सकता है।
6 विधायक पर एक मंत्री का फॉर्मूला
बता दें कि तमाम बैठकों के बीच एनडीए के घटक दल के नेताओं का कहना है कि एक से दो दिन के भीतर ही सरकार गठन से जुड़े सारे काम पूरे कर लिए जाएंगे। इस बीच सूत्रों के मुताबिक हर पार्टी को 6 विधायक पर 1 मंत्री पद मिल सकता है। इसी बात पर सभी दलों के बीच मंत्री पद का फॉर्मूला लागू हो सकता है। इसको लेकर एनडीए के घटक दलों के बीच सहमति बनती दिख रही है। ऐसे में नीतीश कैबिनेट का स्वरूप कुछ इस प्रकार हो सकता है-
- BJP- 15/16
- JDU- 14
- LJP (R)- 3
- RLM- 1
- HAM- 1
चिराग पासवान ने क्या कहा?
बता दें कि बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “यह जल्द ही हो जाएगा। चर्चा चल रही है। सरकार के खाके पर स्पष्टता आ जाएगी। मुझे लगता है कि आज रात तक, मैं वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों से भी बात करूंगा, और आज या कल तक खाका तैयार हो जाएगा। हमें 22 नवंबर से पहले सरकार बनानी है। यह हो जाएगा।”
उपेंद्र कुशवाहा ने भी दिया बयान
इसके अलावा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “हमने जनता का आभार व्यक्त किया है, नई सरकार बनाने की औपचारिकताएं जल्द पूरी होंगी और 2-4 दिनों में सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। हमने बार-बार कहा है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे।”



