KPL में दिखा IPL जैसा नजारा, ग्रीन पार्क में तेरी गलियां फेम के सिंगर अंकित तिवारी के गानों पर झूमे कनपुरिए

कानपुर: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अंकित तिवारी ने जैसे ही ग्रीन पार्क स्टेडियम में तेरी गलियां, गलियां…तेरी गलियां… मुझे तड़पावें तेरी गलियां… गाने की प्रस्तुति दी, कानपुर शहर के क्रिकेटप्रेमी झूम उठे. रविवार को कानपुर प्रीमियर लीग का धमाकेदार आगाज हुआ. शाम सात बजे से पहले ही कानपुर में पहली बार हो रहे इस अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए फैंस की भीड़ उसी तरह उमड़ी जैसे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों में पहुंचते हैं. गायक अंकित ने भी फैंस को निराश नहीं किया, और फिर तू है की नहीं…तू है की नहीं…गाने पर सभी को झूमा दिया.
शाम साढ़े सात बजे कानपुर प्रीमियर लीग का पहला मैच शुरू हुआ. जिसमें आरएलएल गंगा बिठूर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में 147 रन बनाए. हालांकि, टॉस विपक्षी टीम सीसामऊ सुपरकिंग्स ने जीता था और आरएलएल गंगा बिठूर को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. केपीएल की ओपनिंग सेरेमनी कार्यक्रम में हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी ने भी फैंस को गुदगुदाया. वहीं, सेरेमनी के दौरान केपीएल के चेयरमैन डॉ.संजय कपूर, भाजपा सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई समेत अन्य विधायकों व फ्रेंचाइजी आनर्स ने रिंगिंग बेल से केपीएल का शुभारंभ किया.
वहीं केपीएल में हिस्सा ले रही टीम मयूर मिलेकल्स के मालिक और मयूर समूह के निदेशक अभिषक गुप्ता ने कहा कि, केपीएल जैसे आयोजनों से क्रिकेट का यंग टैलेंट निखरेगा. इस आयोजन के बाद खिलाड़ियों को यूपी व टीम इंडिया के लेवल तक पहुंचने का मौका मिलेगा. यहां पूरा फार्मेट आईपीएल जैसा है, इसलिए कानपुर के लिए केपीएल एक बड़ी उपलब्धि है. आने वाले समय में कानपुर प्रीमियर लीग के लगातार सीजन होंगे. दुनिया के 200 देशों में इन मैचों का प्रसारण हो रहा है.