उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

जन सामान्य की समस्याओं का हो समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण : रविन्द्र कुमार

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता 

 

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को बहेड़ी सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस में जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, राशन, विद्युत, अवैध कब्जा, पुलिस, चकबंदी, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास विभाग आदि से संबंधित कुल 175 शिकायतें प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत फार्म जमा होने के उपरांत भी आवास प्राप्त न होने की शिकायत प्राप्त हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने पीओ डूडा को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता पूर्व प्रधान दलपत सिंह ग्राम जसाई नगर ने बताया कि जसाई नगर से अलीगंज तक की सड़क तथा अलीगंज से जबेदी वाली में बहुत गडढे हो गये हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को अतिशीघ्र गडढा मुक्त कराने के निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी ने तहसील बहेड़ी से आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये गये कि जिस गांव से तथा जिस विभाग की सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं सम्बंधित अधिकारी उस गांव में जाकर शिकायतों का संतोषजनक निस्तारण करायें तथा पूर्व में कराये गये निस्तारणों की गुणवत्ता की भी जांच करें। उत्तम शैक्षिक वातावरण बनाने व शैक्षिक सत्र 2024-25 में विद्यालय को निपुण बनाने के लिए किए गए उत्ष्ट कार्य हेतु शिक्षकों एवं पराली रोकथाम/अच्छे पराली प्रबंधन हेतु लेखपालों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा अंत्योदय कार्ड लाभार्थियों को नए राशन कार्ड भी वितरित किये गये। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने तहसील परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टालों का भी अवलोकन किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी ड0 विश्राम सिंह, एसपी देहात, उप जिलाधिकारी बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव, तहसीलदार बहेड़ी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button