अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी , तीन आरोपियों को भेजा जेल

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला ।थाना क्षेत्र के ग्राम मनौना में मुखबिर की सूचना पर रात्रि को चेकिंग के दौरान ग्राम मनौना से मुन्ने भाई के ईट भट्टे के पास से आरोपी गण आसिफ उम्र 25 वर्ष निवासी मौ . गौसिया चौक , आंवला , वसीम खान उम्र 30 वर्ष निवासी मोहल्ला आरिफपुर नवादा सिविल लाइन जनपद बदायूं , आकिल उम्र 28 वर्ष निवासी मोहल्ला नई बस्ती नवादा थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं से शस्त्र बनाते समय दो अदद देसी तमंचा 315 बोर ,एक अदद जिन्दा कारतूस सहित 315 बोर के तमंचे व कारतूस , 312 बोर के तमचे व 312 बोर के कारतूस स्प्रिंग सहित अन्य तमंचा बनाने का सामान बरामद किया गया ।उपरोक्त लोगों पर पूर्व में भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं ।गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सचिनकुमार , उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार ,उप निरीक्षक दुष्यंत गोस्वामी सहित हेड कांस्टेबल महेश चन्द्र ,कांस्टेबल जाकिर अली बृजेश कुमार ,कांस्टेबल मनसुख कुमार आदि मौजूद रहे । सीओ नितिन कुमार ने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ इसी तरह होती रहेगी ।