उत्तर प्रदेशधर्म-आस्थाबड़ी खबरबरेली
टीबरी नाथ मंदिर में सृजन वैलफेयर के द्वारा मनाया गया तुलसी पूजन दिवस

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली।सोसाइटी अध्यक्ष डाक्टर दीक्षा सक्सेना ने बताया कि सनातन धर्म में तुलसी को पवित्र और पूजनीय माना गया है। कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उस घर मे हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है।तुलसी के पौधे में नकारात्मक ऊर्जा दूर करने की क्षमता होती है।नियमित तुलसी के पौधे की पूजन करने भगवान भी प्रसन्न होते हैं।तुलसी पूजन पर इसीलिए सृजन बैलफेयर सोसाइटी ने पूर्ण विधि विधान मंत्रोच्चारण के द्वारा टीबरीनाथ मंदिर के पुजारी मनोज पांडे से पूजन करवाया। इस अवसर पर सृजन बैलफेयर की अध्यक्ष डाक्टर दीक्षा सक्सेना, रविंद्र शर्मा,दीपक शर्मा, हरीश गंगवार , अमित गौड़, दिलीप पाठक, विजय कुमार सिंह,चंद्र मोहन, नेहा परमार,मेघना,विनीता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।।