बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, विभाग के खिलाफ जमकर की गयी नारेबाजी

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता आदिल बेग

दुनका। तहसील मीरगंज क्षेत्र के गांव दुनका में लगातार बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला। लगातार कटौती को लेकर ग्रामीणों के द्वारा प्रदर्शन करते हुए विभाग के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की गयी। लगतार हो रही बिजली कटौती से गर्मी मे क्षेत्र वासियों का बुरा हाल है।तथा गर्मी में बिजली कटौती एक बडी परेशानी का कारण बन रही है। शहरी क्षेत्र को विभाग के द्वारा प्राथमिकता पर लिया जाता जवकि ग्रामीण क्षेत्रों में इसे अनदेखा कर दिया जाता है बिजली कब आएगी यह पूछने के लिए ग्रामीण जब अधिकारियों को फोन लगाते हैं तो फोन पर कोई सही समय नहीं बताया जाता है। तथा लोगो के द्वारा बार-बार फोन करने पर संबंधित अधिकारीयों द्वारा फोन स्विच ऑफ कर लिया जाता हैं क्षेत्र के लोगों को बिजली कटौती से भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है ग्राम पंचायत दुनका में रोजाना तार टूटने या फाल्ट होने की घटनाये बनी रहती है जिस कारण लोगो को घंटो घण्टों तक अंधेरे में रहना पड़ता है। लाइनो मे लगे पुराने तार बिजली समस्या का मुख्य कारण है। आए दिन जर्जर तार धमाकों के साथ रोड पर गिर जाते हैं तथा टूटे हुए तारो पर विभाग के कर्मचारियों के द्वारा जुगाड़ कर दिया है। इसके कारण बिजली व्यवस्था आए दिन ठप रहती है दुनका के मोहल्ला इस्लामनगर के जुबैर अहमद ने बताया कि बिजली न आने से बच्चे बूढ़े व बीमार लोगों को काफी समस्या हो रही है तथा दुनका के सभी ट्रांसफॉर्म जर्जर स्थिति में जुबेर अहमद ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को कॉल करने पर भी कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिलता है मोहम्मद फैजान ने बताया कि गांव में वोल्टेज की समस्या लगातार बनी हुई है उनका कहना है कि बिजली आने के बाद भी उसका कोई उपयोग नहीं हो पता है 80 से 100 के बीच वोल्टेज रहते हैं जिससे कोई भी विद्युत उपकरण नहीं चल पाता है वहीं मोहम्मद फैज़ान ने बताया कि ईद का समय है सभी लोग एक दूसरे के घरों पर ईद मिलने जा रहे हैं ऐसे में बिजली न होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुनका के मोहल्ला नूरी नगर निवासी तौसीफ अहमद ने बताया कि लाइट का होना या ना होना एक ही बराबर है लाइट होने पर कोई भी विद्युत उपकरण का उपयोग नहीं कर पाते हैं अधिकतर गांवों में लाइट ना आने की समस्या बनी रहती है हर रोज या दूसरे दिन न्यूट्रल तार टूट जाता है। तौसीफ अहमद ने बताया कि मैंने कई बार संबंधित अधिकारी से भी शिकायत की है पर उन्होंने कोई संतुष्ट जवाब ना देते हुए फोन काट दिया है वहीं ग्रामीण बूंदन अंसारी ने बताया कि बिजली न आने से कई तरीके की परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है जिसमें खेतों की सिंचाई भी नहीं हो पा रही है वहीं उन्होंने बताया कि मैं अभी खेत पर काम करके आ रहा हूं गर्मी का समय है और लाइट कल से नहीं आ रही है ऐसे में गर्मी से कैसे राहत मिलेगी मोहल्ले के लोग भी काफी परेशान हैं गांव में त्योहार के समय लाइट ना होना बड़ी ही शर्म की बात है वहीं उन्होंने बताया कि मोहल्ले में ट्रांसफार्मर भी छोटा है । फिलहाल ग्राम पंचायत दुनका के लोगों में बिजली विभाग को लेकर
भारी आक्रोश देखने को मिला।बिजली कटौती को लेकर ग्रामीण रात 2:00 बजे बिजली घर जाफरपुर पहुंचे तथा इसके बाद भी कोई समाधान नहीं होता देख विभाग के विरूद्ध ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की गयी। फिलहाल ग्रामीणों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि गांव की बिजली समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जाए इस दौरान दुनका के जुबेर अहमद, फैजान अहमद, तौसीफ अहमद, गुंजन अंसारी, आबिद अंसारी ,ओवैस अंसारी, मोहम्मद जकी ,मियां जान अंसारी, आदि आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर पर प्रदर्शन किया।



