इकाना में WPL: यूपी वॉरियर्स की गुजरात जाइंट्स से कल होगी टक्कर, कोच बोले- लखनऊ में होगी बड़ी जीत

लखनऊ : महिला प्रीमियर लीग (WPL) के अहम मुकाबले में सोमवार को खेले जाएंगे. अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स की टक्कर गुजरात जाइंट्स से होगी. यूपी वॉरियर्स की टीम पहली बार लखनऊ के मैदान पर खेलने उतरेगी.
दोनों टीमों की बात करें तो पहला मैच वडोदरा में 16 फरवरी को हुआ था, जिसमें बाजी गुजरात जाइंट्स ने मारी थी. यूपी वॉरियर्स को छह विकेट से शिकस्त दी थी. ऐसे में यूपी वॉरियर्स हिसाब बराबर करने के लिए पूरा जोर लगाएंगी.
बल्लेबाजों पर रहेगा दबाव: यूपी वॉरियर्स के बल्लेबाजों पर दबाव होगा, जो अब टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. उनकी बल्लेबाजी अब भी चिंता का सबसे बड़ा कारण है. हालांकि वडोदरा में सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
यूपी वॉरियर्स ने अपने पिछले तीन मैचों में लय बरकरार रखा, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ रोमांचक जीत शामिल है. वहीं पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके गेंदबाज 142 रन भी नहीं बना सके.
चिनेल ने बनाया रिकॉर्ड: सीजन के अब तक के हाइलाइट्स में ग्रेस हैरिस की हैट्रिक शामिल है, जो महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में तीसरी और यह कारनामा करने वाली यूपी वॉरियर्स की खिलाड़ी हैं.
इसके अलावा चिनेल हेनरी ने भी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 23 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक (18 गेंद) बनाया था.
टी 20 में भी किया बेहतरीन प्रदर्शन: इस बीच, टी 20 में दुनिया की नंबर-1 गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने भी उस समय बेहतरीन प्रदर्शन किया, जब यूपी वॉरियर्स ने सुपर ओवर में आरसीबी को हराया और सोफी ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता.
भारतीय खिलाडिय़ों में कप्तान दीप्ति शर्मा ने बल्ले और गेंद से आगे बढ़कर नेतृत्व किया है, जबकि किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, श्वेता सेहरावत और क्रांति गौड़ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
दिल्ली कैपिटल्स पर मिली जीत में चिनेले हेनरी और क्रांति गौड ने अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि आरसीबी पर सुपर ओवर में मिली जीत में सोफी एक्सेलेटन ने कमाल किया.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और गुजरात जॉइंट्स के कोच माइकल क्लींजर ने कहा कि मेजबान टीम से हमारा सामना होगा और उम्मीद करते हैं कि काफी बड़ी संख्या में दर्शन उनका समर्थन करने के लिए आएंगे.
दर्शकों को खामोश करने पूरा प्रयास मेरी टीम लखनऊ में करेगी. गार्डनर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. कुछ मैचों में जरूर असफलता मिली, मगर उम्मीद करते हैं कि आगे वह शानदार खेल का प्रदर्शन करके गुजरात को बड़ी जीत दिलाती रहेंगी.



