अन्य
सरकारी किताबें कबाड़ में बेची ABSA अखिलेश सिंह गिरफ्तार । कटघरे में जनपद सिद्धार्थनगर शिक्षा विभाग ।
ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - सिद्धार्थनगर । बांसी के बीईओ गिरफ्तार पुलिस ने मेजा जेल । सरकारी स्कूल में पंजीकृत छात्र छात्राओं में निःशुल्क वितरण और पढ़ने वाली किताबों को बांसी के खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह द्वारा अवैध तरीके से कबाड़ी के दुकान पर बेचने के मामले में शुक्रवार की शाम को बांसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि बीते माह में कबाड़ी के दुकान से सरकारी किताबें बरामद हुई थीं। परिषदीय विद्यालय की किताब को कबाड़ियों और अन्य परचून की दुकानों पर कुछ लाभ में बेचने के प्रकरण में शिक्षा विभाग के दो कर्मचारी जेल जा चुके है। पूरा मामला अक्टूबर माह का है । जिसमें बांसी पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। यह खुलासा 15 अक्टूबर 2024 को हुआ था। खंड शिक्षा अधिकारी के गिरफ्तारी की सूचना कोतवाली पुलिस द्वारा परिषटीय स्कूलों की किताबों को बेचने का था आरोप मिली है । कोतवाल ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की गिरफ्तारी शुक्रवार की शाम लगभग 4 से 5 बजे के बीच की गई है। कोतवाल बांसी रामकृपाल शुक्ल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बांसी कस्बे के मंगल बाजार में खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह द्वारा एक कबाड़ी के दुकान पर सरकारी किताब बेंच रहे है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला सही पाया और 3 9 सिंह को गिरफ्तार कर 1ल५ा तत्पश्चात उनके विरुद्ध थाना बांसी में सुसंगत धारा 316/5 एवं 317/2 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की करवाई कर न्यायालय भेजा जा रहा है। पुलिस की ये कार्रवाई शिक्ष विभाग में चर्चा बनी रही।





