अन्य
आचार्य संहिता लागू होने के बाद एक्टिव मोड में प्रशासन – उच्च अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स ने किया फ्लैग मार्च
ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - गोल्हौरा सिद्धार्थ नगर। थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर* **आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांति पूर्वक करने के उद्देश्य से थाना गोल्हौरा पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी महोदय सर्कल इटवा के निर्देशन मे सीआईएसएफ की टीम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया फ्लैग मार्च सुरक्षा का दिलाया भरोसा** पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर *सुश्री प्राची सिंह* के आदेश पर व *श्री सिद्धार्थ* अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में एवं *श्री गर्वित सिंह* क्षेत्राधिकारी महोदय सर्किल इटवा के निर्देशन में CISF कमांडर *श्री गिरिधर सिंह एवं थानाध्यक्ष गोल्हौरा *श्री अरविंद कुमार गुप्ता* के संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक *17.03.2024* को कस्बा जिगनिहवा बाजार ,गोल्हौरा , सेमरी (बरनेबाल माजरा),टिकुईया बाजार आदि जगहों पर एरिया डोमिनेशन किया गया ।





