अन्य

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए कार्य करें सभी शिक्षक : बी०एस०ए० देवेन्द्र कुमार पाण्डेय।

रिपोर्टर - नबी हुसैन - ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - सिद्धार्थनगर। परिषदीय विद्यालयों की छवि बेहतर करने के साथ ही शैक्षणिक माहौल बनाने में शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों की अहम भूमिका है। कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने के साथ ही विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए सतत प्रयास करें। ये बातें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने कही। वह बीएसए कार्यालय से ही जूम मीटिंग के जरिए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों को संबोधित कर रहे थे। बीएसए ने कहा कि विद्यालय को आदर्श सुविधाओं के साथ ही बच्चों के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने और अभिभावकों को तमाम सहुलियत देने के लिए सरकार की ओर से कई अहम कार्यक्रम एवं योजनाएं चलाई जा रही हैं। निरीक्षण के दौरान कई ऐसे छोटी-छोटी बिंदुओं पर खामियां मिलती हैं, जिन्हें समय रहते दुरूस्त किया जा सकता है। इससे जहां विद्यालय की छवि खराब होती ही है, साथ ही संबंधित के प्रति कार्य एवं दायित्व पर सवालियां निशान खड़ा होता है। इससे बचने के लिए सभी को अभिलेखनीय रखरखाव समेत उसे दुरुस्त रखने की पहल करने को प्राथिमकता देनी चाहिए। बीएसए ने सभी को डीबीटी के तहत मिलने वाली सुविधाओं याथा ड्रेस, बैग, जूता-मोजा इत्यादि बिंदुओं पर ध्यान देने, नामांकन बढ़ाने, नियमित विद्यालय का संचालन, एमडीएम के तहत मीनू के अनुसार भोजन बनवाने का निर्देश दिया। कहा कि जर्जर भवन की स्थिति में बच्चों को सुरक्षित स्थान पर बैठाने की दिशा में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय योगदान देने, अमान्य मदरसों के बच्चों को परिषदीय स्कूलों में नामांकन कराने के लिए भी निर्देशित किया। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को मीटिंग में शामिल बिंदुओं पर मानीटरिंग्र करने के लिए निर्देश दिया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button