अन्य

न०प०शो० में लगा रक्त दान कैम्प – रवि अग्रवाल ने रक्त दाताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा – आप के रक्त दान से बच जाती है इंसानों की जिन्दगी । रिपोर्टर – डा० शाह आलम।

ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - शोहरत गढ़ ।। आप के रक्त दान से बच जाती है इंसानों की जिंदगी : रवि अग्रवाल ( न०प० शो० कार्यालय पर किया गया रक्त दान ) शोहरत गढ़।। आज आदर्श नगर पंचायत शोहरत गढ़ कार्यालय पर चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल के निगरानी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें नगर के दर्जन भर युवाओं सहित नगर पंचायत कर्मी बड़े बाबू श्री राजेश त्रिपाठी व सभासद वकील खान अशरफ अंसारी आदि ने रक्त दान किया है । इस मौके पर श्री रवि अग्रवाल ने रक्त दाताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि आप के रक्त दान से तमाम इंसानों की जिन्दगी बच जाती है।

संबंधित समाचार

Back to top button