अन्य

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम सोसायटी व जामा मस्जिद एवं दारुल उलूम नूरुल लतीफ की तरफ से निकाला गया कैडिल मार्च । कैडिल मार्च में उलमा ए कराम के साथ मशहूर सर्जन डा० सरफराज डा० शादाब नवाब खान अल्ताफ हुसैन हाफिज एजाज रहे शामिल। रिपोर्टर – डा० शाह आलम ।

ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - शोहरत गढ़ । पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शोहरत गढ़ मुस्लिम सोसायटी व जामा मस्जिद कमेटी एवं दारुल उलूम नूरुल लतीफ की तरफ से एक कैडिल मार्च निकाला गया । जिसमें सेकडो नगर वासियों ने प्रतिभाग किया । कैडिल मार्च में पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए । इस कैडिल मार्च में जामा मस्जिद व दारुल उलूम के शिक्षक उलमा ए कराम के साथ नगर के कद्दावर मुस्लिम सरपरस्त व समाजसेवी सर्जन डा० सरफराज डा० शादाब नाजिम ए आला नवाब खान शिक्षक हाफिज एजाज अहमद हाफिज सलीम कारी अकबर अली इमाम साहब कारी रजीउल्लाह मास्टर फखरे आलम सहित सैकड़ों युवक शामिल रहे । कैडिल मार्च की अगुवाई सदर ए आला अल्ताफ हुसैन ने किया । सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस फोर्स मौजूद रहीं ।

संबंधित समाचार

Back to top button