अन्य
चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ईओ अजय कुमार बा०वि प० अ० निर्भय सिंह ने आंगन बाडी कार्यकत्रियों को दिया हेल्थ किट । रिपोर्टर – डा० शाह आलम ।
चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ईओ अजय कुमार बा०वि प० अ० निर्भय सिंह ने आंगन बाणी कार्यकत्रियों को दिया हेल्थ किट । ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - शोहरत गढ़ । श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुपालन में आज नगर पंचायत कार्यालय शोहरतगढ़ में अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल एवं अधिशासी अधिकारी अजय कुमार,बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्भय सिंह की मौजूदगी में नगर पंचायत शोहरतगढ़ के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु बेबी वेट मशीन, एडल्ट वेट मशीन, इन्फेंटोमीटर, स्टेडियो मीटर वितरित किया गया। इस अवसर विभिन्न वार्डो के सभासद मनोज कुमार सतीश चंद्र वर्मा दिनेश कुमार सभासद प्रतिनिधि शिवरतन कनौजिया बाबूजी अंसारी आदि, सी एम फेलो विनय कुमार पटेल, लिपिक राजेश त्रिपाठी , बी डी गुप्ता सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। नगर पंचायत सभागार में श्रीमती जनकनंदनी चौरसिया सदस्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार एवं चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल महिला समाज कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में शासन द्वारा संचालित वृद्धा,विधवा,दिव्यांग,पेंशन में हो रही समस्याओं का समाधान किया गया एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया गया।





