अन्य

सीएचसी अधीक्षक डा० एस० के० भारती ने सात स्वास्थ्य कर्मियों का रोका वेतन : हडकम्प । रिपोर्टर – डा० शाह आलम ।

ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - शोहरत गढ़ । । शोहरतगढ़ सीएचसी में चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान में लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. एसके भारती ने लक्ष्य के अनुरूप कार्य न करने वाले सात स्वास्थ्यकर्मियों का मानदेय रोक दिया है। सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी कार्वाई में गौरा बाजार आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ खुशबू, महथा बाजार की दीप शिखा, लुचुईया के घनश्याम, महथा बाजार सब सेंटर की एएनएम वसुंधरा, चिल्हिया की सोनी, गौरा बाजार की हिमानी और लुचुईया की सुमन सिंह शामिल हैं। सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। डॉ. भारती ने आगे कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।।

संबंधित समाचार

Back to top button