अन्य

रामनगर ब्लॉक के सुनरासी प्राइमरी स्कूल में हो रहा है बच्चों के भविष्य से खिलवाड़

एक दिन में तीनो शिक्षकों को कैसे दे दी गई छुट्टी, खंड शिक्षा अधिकारी क्या ऐसा भी है प्रावधान

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता 

 

बरेली/आंवला – रामनगर ब्लॉक के गांव सुनरासी के प्राथमिक विद्यालय में तीन शिक्षक जिसमे प्रधानाध्यापक जगदीश, सहायक अध्यापक प्रिया त्यागी तथा शिक्षा मित्र गोपाल यादव कार्यरत है । तथा तीनो लोगो के छुट्टी चले जाने पर प्राथमिक विद्यालय बंद पाया गया। गांव सुनरासी के निवासी मोनू शर्मा ने बताया है कि प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र तो आज ही छुट्टी पर गये है। जवकि सहायक अध्यापक प्रिया त्यागी लम्बे समय से बिना छुट्टी के ही स्कूल से गायब चल रही है। एक ही दिन में तीनो शिक्षकों के छुट्टी पर चले जाने पर विधालय बंद कर दिया गया । जिससे विधालय मे शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों का भविष्य खतरे में है हजारो रूपये का मोटा वेतन पाने वाले शिक्षक बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ करने मे जरा भी गुरेज नही कर रहे है । इस विषय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर से बात की गई तो बताया गया कि विधालय के सभी अध्यापक छुट्टी पर है। अब सबाल यह है कि जिममेदारो के द्वारा एक ही दिन मे विधालय के सभी शिक्षको को कैसे छुट्टी दे दी गयी। एक बार भी बच्चों के भविष्य के बारे मे नही सोचा गया। यदि तीनों शिक्षक गायव रहेगे तो प्राथमिक विद्यालय सुनरासी के छात्र छात्रओं का क्या होगा। मीडियाकर्मियों के पहुँचने पर प्राथमिक विद्यालय लीलौर सहसा के शिक्षा मित्र के द्वारा प्राथमिक विद्यालय सुनरासी खुलवाया गया लेकिन सवाल यह है कि क्या ऐसे ही ब्लॉक रामनगर में शिक्षा व्यवस्था चल रही है। तो वही क्या किसी जिम्मेवार की सह पर सहायक अध्यापक प्रिया त्यागी बिना छुट्टी के ही विधालय से गायब चल रही है। जिले भर मे पहले भी इस प्रकार के कई मामले प्रकाश मे आये है मगर बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी लेने पर उनका फोन नहीं उठता है। सोचने का विषय है कि यह एक इत्तेफाक है या फिर सव सांठगांठ का खेल चल रहा है। 

——————-

विधालय मे कार्यरत तीनों शिक्षक छुट्टी पर है।इस लिए विधालय बन्द था। —————- राजेश कुमार खंड शिक्षाधिकारी रामनगर

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button