अन्य

चीनी मिलों के संचालन एवं गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर जिलाधिकारी करी समीक्षा

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता 

बरेली।जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज जनपद की चीनी मिलों के संचालन एवं गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में चीनी मिलो के अध्यासी, सहायक चीनी आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारी के साथ समीक्षा की गई। 

समीक्षा बैठक में चीनी मिलों के अध्यासी द्वारा बताया गया कि चीनी मिल फरीदपुर के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि चीनी में रिपेयर मेंटीनेन्स का 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा दिनांक 03.11.2025 को, चीनी मिल बहेड़ी प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि चीनी में रिपेयर मेंटीनेन्स का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है दिनांक 10.11.2025 को, चीनी मिल मीरगंज प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि चीनी में रिपेयर मेंटीनेन्स का 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है दिनांक 05.11.2025 को, चीनी मिल सेमीखेड़ा प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि चीनी में रिपेयर मेंटीनेन्स का १० प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है दिनांक 10.11.2025 को एवं जनपद में प्रथम बार पेराई आरम्भ कर रही नई चीनी मिल त्रिवटीनाथ शुगर्स एण्ड केमिकल्स प्रा. लि., बहादुरगंज द्वारा बताया गया कि चीनी में रिपेयर मेंटीनेन्स का 99.50 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है दिनांक 15.11.2025 को पेराई सत्र 2025-26 का शुभारम्भ किया जायेगा।

गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा में चीनी मिल नवाबगंज पर वर्ष 2023-24 का 18 करोड़ एवं 2024-25 का 39.45 करोड़ रूपया तथा चीनी मिल बहेड़ी का 146.58 करोड़ रू. गन्ना किसानों का भुगतान हेतु बकाया है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ा रूख अख्त्यार करते हुये दोनो चीनी मिलों को तत्काल गन्ना किसानों को भुगतान किये जाने के निर्देश दिये गये।

 समीक्षा बैठक में सहायक चीनी आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारी एंव चीनी मिल के अध्यासी / प्रतिनिधि पी. के. चतुर्वेदी, ओ.पी. वर्मा, सुभाष सिंह, मुकेश कुमार, आजाद सिंह, एस. उपाध्याय, के. लाल एवं रामकुमार गंगवार उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button