अन्य

राष्ट्रीय लोक दल के द्वारा किया गया मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता     

बरेली । राष्ट्रीय लोक दल का मंडलीर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होटल रोहिला में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ बलजीत सिंह बिट्टू, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ दिलनवाज खान, क्षेत्रीय अध्यक्ष (रोहिला खंड) चौधरी रामवीर सिंह, राजवीर सिंह गुर्जर (सदस्यता प्रभारी) मनोज चौधरी जिला अध्यक्ष मुरादाबाद,सर्वेश पाठक प्रदेश सचिव उपस्थित रहे।

कार्य क्रम की अध्यक्षता रामवीर सिंह के द्वारा की गयी तथा कार्य क्रम का संचालन जिला अध्यक्ष मोहम्मद मतलूब एडवोकेट द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि त्रिलोक त्यागी ने कहा कि कार्यकर्ता रीड की हड्डी के समान है सभी पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर राष्ट्रीय लोक दल की नीतियों एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के कार्यों का प्रचार प्रसार कर सदस्यों को जोडकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करे। साथ ही गरीब किसान मजदूरों को पार्टी से जोड़ने का काम करें हम राजनीतिक पार्टी के लोग हैं हर चुनाव लड़ना हमारा कार्य है। बलजीत सिंह बिट्टू ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल किसानों की पार्टी है और किसानों के हितों के लिए हमेशा सजग रहती है।

दिलनवाज खान ने कहा कि अल्पसंख्यकों के हितों के लिए राष्ट्रीय लोकदल हमेशा साथ खड़ी है और चौधरी रामवीर सिंह ने कहा कि पार्टी की रीढ़ कार्य कर्ता होता है बरेली में जिला अध्यक्ष मतलूब के नेतृत्व में बरेली काफी अच्छा कार्य कर रहा है लगातार पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य हो रहा है साथ ही जिला अध्यक्ष मोहम्मद मतलूब एडवोकेट ने सभी मुख्य अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया साथ ही जिला अध्यक्ष की अगुवाई में बहुत सारे लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। महानगर अध्यक्ष विजय बहादुर सक्सेना ने कहा की सदस्य अभियान जो 31 अक्टूबर तक चल रहा है सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में जाकर अधिक से अधिक नये सदस्य बनाएं तथा सदस्यता अभियान का समापन 31 अक्टूबर को किया जाएगा। इस इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मोहम्मद मतलूब एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष विजय बहादुर सक्सेना, कुलदीप पंवार, सहादत हुसैन, कमल जीत सिंह, शाहवान ख़ान, गीता सिन्हा, नंद किशोर मिश्रा, संजीव शर्मा, तरून चहल, संजय सिंह तेवतिया, विजय सिंह  , किस्मत अली, अबरार अली, ओमपाल, जाफर मंसूरी, राजवीर उपाध्याय, परमेश्वरी कश्यप, हसीन, गुड्डू अल्वी, जाबिर खान, इमरान खान, झम्मन लाल, वीरेंद्र गंगवार, रवी ढाका, योगेन्द्र सिंह, मनवीर सिंह , कमलजीत सिंह मीडिया प्रभारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button