अन्य
डीएम एसपी ने मुख्य मंत्री के कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा का लिया जायजा । हाई अलर्ट है प्रशासन ! रिपोर्टर – डा० शाह आलम ।
ख्वाजा एक्सप्रेस अखबार पोर्टल यूट्यूब चैनल - शोहरत गढ़ सिद्धार्थनगर । माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश) द्वारा थानाक्षेत्र डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर गहनता एवं सूक्ष्मता से निरीक्षण कर सम्बन्धिक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश), के डुमरियागंज थानाक्षेत्र में 04 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सम्बन्ध में आज डॉ अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, डॉ. राजा गणपति आर0 जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर गहनता एवं सूक्ष्मता से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । इस दौरान उपजिलाधिकारी डुमरियागंज, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज, प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।





