अन्य
डीएम एसपी ने कहा – हिन्दू मुस्लिम मिल जुल कर प्रेम भाव से मनाए होली व जुमा रमजान । रिपोर्टर – डा० शाह आलम ।
जिलाधिकारी राजा गणपति आर एवं पुलिस अधीक्षक डा० अभिषेक महाजन द्वारा आगामी त्यौहार होली ,ईद-उल-फितर (ईद) तथा रमजान माह तथा जनपद में कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना शोहरतगढ़ के कस्बा शोहरतगढ़ में पैदल गस्त/रुट मार्च कर नागरिको को सुरक्षा का एहसास कराया गया। फ्लैग मार्च के दौरान डीएम एसपी ने नगर वासियों से अपील की है कि सभी लोग होली व जुमा रमजान मिल जुल कर प्यार मोहब्बत से मनाए। डीएम एसपी ने सौहार्द बिगाड़ने वालों को कड़ी चेतावनी दी है ।





