अन्य
रक्त दान से मिलता है जरूरत मंदों को जीवन दान – चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल। रिपोर्टर – अशरफ अंसारी
ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल शोहरत गढ़। रक्त दान से ज़रूरत मंद मरीजों को जीवन दान मिल जाता है और मरीज़ रक्तदान किए हुए रक्त दाताओं को दिल से दुआएं देते हैं जिससे रक्त दाताओं का जीवन धन्य हो जाता है। ए विचार आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ कार्यालय पर आयोजित रक्तदान शिविर में चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने व्यक्त किया है। चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल व सभासद गण श्री अशरफ अंसारी श्री वकील खान श्री अनुप कसौधन आदि ने समस्त रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया है। आज दोपहर तक 25 युवाओं ने रक्तदान किया है।





