अन्य
शासन के आदेश के अनुपालन में फुटपाथ दूकान दारों को नगर पंचायत द्वारा बांटा जा रहा है लोन ! शोहरत गढ़।
शासन के आदेशानुसार दिनांक 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक पीएम स्वनिधि लोक कल्याण मेला के अंतर्गत पथ विक्रेताओं को प्रथम किस्त 15000 दूसरी किस्त 25000 व तीसरी किस्त 50000 का लोन किए जाने का आदेश प्राप्त हुआ है जिसके अंतर्गत नगर पंचायत शोहरतगढ़ के अंतर्गत प्रार्थियों का प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत मेला का आयोजन करके लोगों का आवेदन किया जा रहा है। ए जानकारी फुटपाथ दूकान दारों को लोन बांटने के दौरान नगर पंचायत कर्मी बी०डी० कसौधन ने दिया है। इस अवसर पर श्री कसौधन ने नगर के फुटपाथ दूकान दारों से अपील की है कि वह सभी लोग जिन्हें आवश्यकता हो वह लोग सरकार की इस कल्याण कारी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करें।






