अन्य

बीते शाम डा० अंसारी हास्पिटल के बाहर मृतक को छोड़ कर भागे बाइक सवार। पुलिस रात से ही कर रही दोनों बाइक सवारों की तलाश । रिपोर्टर – डा० शाह आलम।

ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - शोहरत गढ़ ।। नगर पंचायत शोहरतगढ़ के मस्जिद टोला में एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां सोमवार शाम इलाज करने से पहले एक व्यक्ति की मौत हो गई । बताया जा रहा है, कि व्यक्ति के मुंह से झाग निकल रहा था। वहीं, बाइक सवार दो व्यक्ति जो मृतक युवक को अस्पताल लेकर आए थे। मृत घोषित होने के बाद शव छोड़कर फरार हो गए। चिकित्सक के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम शोहरतगढ़ क्षेत्र के सिरसिया मिश्र टोला मदरहिया दिनेश चौधरी (45) पुत्र संतराम उर्फ भोरे को दो लोग बाइक पर बैठाकर शोहरतगढ़ नगर पंचायत के मस्जिद टोला में एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे। बाइक से उतार कर अस्पताल के अंदर ले जाते समय उसके मुंह से झाग निकला रहा था। यह देखकर दोनों व्यक्ति मृत दिनेश चौधरी को अस्पताल के बाहर एक बेंच पर लेटाकर बाइक लेकर भाग गए। जिसे देख पहले से मौजूद मरीजों ने चिकित्सक डा० शादाब अंसारी को सूचना दी । ए सुनते ही चिकित्सक दौड़ कर बाहर लेटे मरीज को देखने पहुंचे तो जांच के बाद मृत पाया। चूंकि मृतक को ले कर आने वाले दोनों बाइक सवार शव को छोड़कर भाग चुके थे जिससे पहचान भी नहीं हो पा रही थी। जिसे देखते हुए चिकित्सक श्री डा० शादाब असारी ने शोहरत गढ़ पुलिस को सूचना दी। शोहरत गढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिवार वालों को थाना पर बुला कर शिनाख्त पूरी कर ली है। पुलिस उन दोनों बाइक सवारों की तलाश कर रही है जो मृतक को छोड़ कर भाग गए थे।

संबंधित समाचार

Back to top button