अन्य

श्रीमती उमा अग्रवाल एवं श्री रवि अग्रवाल ने की अपील – सम्मानित सभासद गण एवं सामाजिक कार्यकर्ता एस० आई० आर० वोटर लिस्ट नगर वासियों को पहुंचाने में बीएलओ का करें सहयोग। रिपोर्टर – डा० शाह आलम।

ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल शोहरत गढ़। आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ चेयरमैन श्रीमती उमा अग्रवाल एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रवि अग्रवाल ने अपील की है कि एस० आई० आर० फार्म घरों तक पहुंचाने में वो सम्मानित सभासद प्रत्याशी जिन्हें वार्डो का चुनाव लड़ना है अथवा मौजूदा समय में सभासद हैं - सहयोग करें। इससे तीनों का फायदा होगा - बीएलओ को सपोर्ट मिलेगा + नगर वासियों को वोटर स्लिप मिल जाएगी+ आप जब चुनाव मैदान में उतरेंगे तो कह सकेंगे कि हमने आपके घर का वोटर लिस्ट खोज कर ला कर दिया था और फीड कराया था तो वार्ड सभासद का वोट मुझे ही दीजिए और नगर वासी एसे सहयोग करने वाले सभासद प्रत्याशी को जरूर वोट करेंगे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button