अन्य

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ग्रेट सर्जन डा० अयूब 30 व 31को सिद्धार्थनगर जनपद में । जोरदार स्वागत की तैय्यारी में गुलजार अहमद की टीम।

रिपोर्टर - डा० शाह आलम। ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - शोहरत गढ़ ।। आप से बात आप के साथ - डा० अयूब 30 व को 31 सिद्धार्थनगर में शोहरत गढ़ दो दिवसीय आप से बात और आपके साथ एक विचार गोष्ठी को लेकर पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब सर्जन साहब का विधानसभा शोहरत गढ़ दौरा बहुत जल्द पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मौलाना गुलज़ार अहमद ने कहा संविधान में धर्म जाति समुदाय के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है। लेकिन आजादी के बाद से अब तक मुसलमान अति दलित अति पिछड़ा और गरीब श्रवण लगातार नजर अंदाज किये जा रहे हैं। आजादी से लेकर अब तक हमें विभिन्न क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और राजनीतिक रूप से दिन प्रतिदिन कमजोर होते जा रहे हैं याद रखिए लोकतंत्र में राजनीतिक शक्ति के बिना गरिमा पूर्ण जीवन और राष्ट्र का सपना कभी साकार नहीं हो सकता। अगर हमारे अंदर सत्ता को प्रभावित करने की शक्ति और क्षमता नहीं है तो हम धर्म और आस्था की रक्षा नहीं कर सकते और संपूर्ण मानवता को बहाल नहीं कर सकते इन कठिन परिस्थितियों में अपने अस्तित्व को बचाए रखने के लिए संवैधानिक धार्मिक शैक्षिक सामाजिक और राजनीतिक अधिकारियों के लिए लड़ना जरूरी है इन्हीं महत्वपूर्ण उद्देश्यों के तहत पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब सर्जन साहब ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के साहसी युवाओं पर्बुद्ध नागरिकों प्रभावशाली विद्वानों, बुद्धिजीवियों, राजनीतिक एवं सामाजिक हस्तियों के साथ सीधा संवाद और "आपसे बात और आपके साथ" कार्यक्रम का निर्णय लिया है ताकि वे देश के उत्थान के लिए प्रयास कर सकें वह पीड़ितों को न्याय दिला सके और समाज में क्रांति ला सकें।

संबंधित समाचार

Back to top button