अन्य

नई किरण की सराहनीय कदम – आपसी मतभेद भुलाकर तीन रूठे परिवार साथ रहने को हुए राजी

नबी हुसैन - सिटी रिपोर्टर- ख्वाजा एक्सप्रेस - सिद्धार्थ नगर महिला थाना जनपद सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केंद्र/नई-किरण का आयोजन कर महिला थाना पुलिस द्वारा तीन परिवारों को बिखरने से बचा लिया गया है। जो सराहनीय है। अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर आज महिला थाना सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केंद्र/नई किरण का आयोजन किया गया । इस आयोजन में पांच पत्रावली विचारार्थ प्रस्तुत हुई जिसमें परामर्श के बाद तीन पत्रावलियों का सफल निस्तारण कर तीन परिवारों को बिखरने से बचाया गया तथा शेष दो पत्रावली में वार्ता प्रचलित है।तीन परिवारों को बिखरने से बचाने मे महिला थानाध्यक्ष मीरा चौहान, म0हे0मु0 सबिता सिंह ,म0आ0 नेहा सिंह व म0आ0 प्रियम्बदा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा । आज महिला थाना पुलिस ने इन तीन परिवारों को एक साथ रहने के लिए मना लिया है। जलीसा पत्नी रफीक साकिन परसा महापात्र थाना सिद्धार्थ नगर व प्रियंका पत्नी राजकुमार साकिन अर्री थाना शोहरतगढ़, सविता पत्नी नितिन कुमार श्रीवास्तव साकिन जगदीशपुर खुर्द थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button