अन्य
गणतंत्र दिवस की शाम अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च । रिपोर्टर – डा० शाह आलम।
ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - शोहरत गढ़ -सिद्धार्थनगर !! अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना सिद्धार्थनगर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा नौगढ़ में पैदल गस्त कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया तथा लोगों से आपस में सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी । सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद में आगामी त्यौहार, गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने, आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज दिनांक 25 जनवरी को थाना सिद्धार्थनगर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा नौगढ़ में पैदल गस्त किया गया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना सिद्धार्थनगर सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
