अन्य

आयोजक उमेश सिंह व रवि अग्रवाल ने मुख्य अतिथि डा० सरफराज डा० शादाब शकील खान अल्ताफ हुसैन को किया सम्मानित ।। रायबरेली टीम ने गोरापूर टीम को हराया । रिपोर्टर – डा० शाह आलम ।

ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - शोहरत गढ़ ।। रायबरेली की टीम ने गोरखपुर को 10 रनों से हराया।। क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से वोरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी में सीजन तीन गौतम बुद्ध आल इंडिया त्रिकेट टू्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को रायबरेली की टीम व गौरखपुर के वीच वड़ा ही संघर्पूर्ण मुकावला हुआ। खेल के अंतिम ओवर में रायवरेली की टीम ने गोरखपुर की टीम का अंतिम विकेट चटका कर 10 रनौं से मैच को जीता। मैन आफ द मैच रायबरेली के महेंद्र राजभर को दिया गया। गोरखपुर टोम के कप्तान पंकज शुक्ला टास जीतकर का निर्मंत्रण दिया। बल्लेबाजी करने उतरी रायवरेली की टीम ने नि्रित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 109 रन का लक्ष्य गोरखपुर की टीम को दिया। रायवरेली के खिलड़ियों ने गोरखपुर की टीम को 99 रनों पर ही रोक दिया। गोरखपुर की टीम सभी विकेट निर्रधारित 20 औवर में गंवाकर 99 रन पर आलआउट हो गई। इसके पूर्व मैच के डा.सरफराज अंसारी व डा. शादाब अंसारी ने खिलड़ियों से परिचय प्राप्त किया और ए्लेग्राउंड पर वल्लेवाजी कर मैच का शुभारंभ किया। बीरेद् यामीण स्टेैडियम छतहरी में सीजन तीन गौतम दुद्ध आल इंडिय किकेट टूराॉम्ट में डा. सरफराज ने बल्लेबाजी कर शुभारंभ किया।

संबंधित समाचार

Back to top button