अन्य
रवि अग्रवाल ने कराया सफाई व रोशनी का इंतजाम : सराहनीय ।। शब ए बारात के मौके पर उत्तम ब्यवस्था के लिए मुसलमानों ने जताया चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल का आभार
कुणाल जायसवाल अशरफ अंसारी - ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर! बीते रात शब ए बारात के मौके पर चेयरमैन उमा अग्रवाल एवं प्रतिनिधि रवि अग्रवाल के निर्देश पर नगर पंचायत कार्यालय शोहरतगढ़ की तरफ से शाही ईदगाह शोहरतगढ़ के साथ ही साथ जामा मस्जिद से निकलने वाले जुलूस के रास्ते की साफ सफाई कराते हुए कब्रिस्तान पर जनरेटर द्वारा रोशनी का पूरा इंतजाम कराया गया है। जिससे मुसलमानों को शब ए बारात की रात में कब्रिस्तान ईदगाह जा कर इबादत करने में काफी सहूलियत मिल गई है। जिसके लिए शोहरतगढ़ के मुसलमानों सदर ए आला अल्ताफ हुसैन सभासद अशरफ अंसारी सभासद वकील खान सभासद शिव शंकर सर्जन डा० सरफराज अंसारी डा० शादाब अंसारी इंजीनियर एजाज अहमद डा० शाह आलम नवेद शमशी हाफिज एजाज अहमद फिरोज अंसारी मो० जावेद अख्तर हुसैन राइनी अब्दुल्ला कुरैशी डा० मजहर हुसैन शाहरुख शाह शहंशाह शाह सहित समस्त मुसलमानों ने चेयरमैन उमा अग्रवाल प्रतिनिधि रवि अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है। चेयरमैन प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता वरिष्ठ समाजसेवी रवि अग्रवाल की हर तरफ सराहना हो रही है।) शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर बीते रात शब ए बारात के मौके पर चेयरमैन उमा अग्रवाल एवं प्रतिनिधि रवि अग्रवाल के निर्देश पर नगर पंचायत कार्यालय शोहरतगढ़ की तरफ से शाही ईदगाह शोहरतगढ़ के साथ ही साथ जामा मस्जिद से निकलने वाले जुलूस के रास्ते की साफ सफाई कराते हुए कब्रिस्तान पर जनरेटर द्वारा रोशनी का पूरा इंतजाम कराया गया है। जिससे मुसलमानों को शब ए बारात की रात में कब्रिस्तान ईदगाह जा कर इबादत करने में काफी सहूलियत मिल गई है। जिसके लिए शोहरतगढ़ के मुसलमानों सदर ए आला अल्ताफ हुसैन सभासद अशरफ अंसारी सभासद वकील खान सभासद शिव शंकर सर्जन डा० सरफराज अंसारी डा० शादाब अंसारी इंजीनियर एजाज अहमद डा० शाह आलम नवेद शमशी हाफिज एजाज अहमद फिरोज अंसारी मो० जावेद अख्तर हुसैन राइनी अब्दुल्ला कुरैशी डा० मजहर हुसैन शाहरुख शाह शहंशाह शाह सहित समस्त मुसलमानों ने चेयरमैन उमा अग्रवाल प्रतिनिधि रवि अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है। चेयरमैन प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता वरिष्ठ समाजसेवी रवि अग्रवाल की हर तरफ सराहना हो रही है।





