अन्य

सिद्धार्थ वेल फेयर सोसायटी ने खून दे कर बचाई गर्भवती महिला की जान : सराहनीय।

एक बार फिर अंजान जरूरतमंद महिला मरीज की बचायी जान । कूणाल जायसवाल वसीम अख्तर ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल शोहरतगढ़ । कस्बा शोहरतगढ़़ से संचालित संस्था सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओ ने एक बार फिर अंजान जरूरतमंद महिला मरीज की जान बचाने में सफलता हासिल की है। इटवा तहसील क्षेत्र के बढ़या गांव निवासी अनीता आयुष हॉस्पिटल नौगढ़ में भर्ती थी। डिलेवरी केस में मरीज को ओ-पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी, जरूरतमंद मरीज को कहीं खून का इंतजाम नहीं हो पा रहा था। मरीज के परिजनों एवं डाo सदाबृक्ष चौधरी ने सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य रमेश गुप्ता को सूचना दी। कार्यकारिणी सदस्य रमेश गुप्ता ने संस्था के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों एवं इंटरनेट मीडिया के माध्यम से संपर्क साधना शुरू किया। सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी कार्यकारिणी सदस्य रमेश गुप्ता ने वीपीएल हॉस्पिटल सिद्धार्थनगर ब्लड बैंक में पहुंचकर मरीज को एक यूनिट रक्तदान किया। मरीज को आगे भी हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। आपको बताते चलें रमेश गुप्ता ने 17वीं बार रक्तदान किया। सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी प्रबंधक वकार मोईज खान ने अपने संस्था के सदस्य रमेश गुप्ता के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है,कार्यकारिणी सदस्य रमेश गुप्ता ने आज निस्वार्थ रूप से मानवता व सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल पेश की है,हमारा उद्देश्य है समाज की मदद व सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button